संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) की सद्भावना दूत अभिनेत्री-निर्माता दीया मिर्जा का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है। वह अब साल 2022 के अंत तक इस ओहदा संभाले रहेंगी। दीया सतत विकास लक्ष्य की प्राप्ति के लिए संयुक्त राष्ट्र की विशेष दूत भी हैं। उनका कहना है कि कार्यकाल का बढ़ना पर्यावरण के लिए बदलती चीजों की दिशा काम करने के लिए एक मौका मिलने जैसा है।उन्होंने कहा, "यूएनईपी के तौर पर अपनी सेवा जारी रखने का मौका पाकर मैं आभारी हूं। संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के साथ मेरा जुड़ाव सीखने की एक असाधारण अवस्था है।" वह आगे कहती हैं, "इसने मेरे उद्देश्य को परिभाषित किया है और मैं उम्मीद करती हूं कि सीखने की मेरी यह प्रक्रिया जारी रहेगी और पर्यावरणीय जागरूकता की दिशा में भी सुधार ला पाऊंगी। जलवायु, वन्यजीवों की सुरक्षा, जैव विविधता और प्राकृतिक संसाधनों को सुरक्षित करने की दिशा में हमें पहले से भी ज्यादा हर संभव प्रयास करना होगा।"दीया द्वारा निभाई गई भूमिका का जिक्र करते हुए एशिया और पेसिफिक के लिए यूएनईपी की क्षेत्रीय निदेशक और प्रतिनिधि डेकेन त्सेरिंग ने कहा, "साल 2017 से हमारी सद्भावना दूत के रूप में यूएनईपी के प्रति आपका समर्थन मूल्यवान है। विश्व पर्यावरण दिवस, प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण को रोकना, सर्कुलर फैशन और यूएनईपी के अन्य अभियानों और पहलों में आपका योगदान अवसरों को बढ़ाने और हमारे प्रभाव के अधिकाधिक विस्तार में मददगार रही है। हमारे इन्हीं प्रयासों में हमें आपके साथ की आगे जरूत है और इस दौरान आप लोगों से उन ²ष्टिकोणों और मूल्यों के बारे में भी संवाद स्थापित करें, जो हमारे काम को निर्देशित करते हैं।"