नितेश तिवारी की बेटी नौ साल की उम्र में बनीं उनके लिए सिनेमैटोग्राफर, केबीसी के लिए किया काम

लॉकडाउन की इस अवधि ने फिल्मकार नितेश तिवारी को कैमरे के सामने ला खड़ा कर दिया और इस बीच उनकी साढ़े नौ साल की बेटी अमारिसा को 'कौन बनेगा करोड़पति' के लिए एक स्क्रैच फिल्म के चलते सिनेमैटोग्राफर बनने का भी मौका मिला।

इस नए अभियान में शो के मेजबान अमिताभ बच्चन उम्मीदवारों को आमंत्रित करते नजर आएंगे। कोविड-19 महामारी के चलते इसे घर पर ही फिल्माया गया और तिवारी ने दूर बैठकर ही इसके प्रोमो को निर्देशित किया।
लेकिन बिग बी के अंतिम वीडियो से पहले, एक स्क्रैच फिल्म को तैयार किया गया। इसके बारे में बात करते हुए नितेश ने आईएएनएस को बताया, “यह पहली बार है, जब मैंने ऐसा कुछ किया है। अपने स्टार से दूर बैठकर मैंने कभी किसी फिल्म को नहीं फिल्माया है, लेकिन हां यह मेरे लिए एक दिलचस्प अनुभव रहा।”
उन्होंने आगे कहा, “बात यह है कि जब हम इस कैम्पेन को लिख रहे थे, हमें उन प्रतिबंधों का पता था, जिसके तहत हमें इस फिल्म को फिल्माना था, इसीलिए हम इसे लेकर बहुत ज्यादा महत्वाकांक्षी नहीं थे। हमने इसे बेहद सरल रखा।”
कैम्पेन को बनाने की प्रक्रिया के बारे में बात करते हुए नितेश ने बताया, “इसे बनाने के चलते मैंने मिस्टर बच्चन के साथ कई बार बात की और उनके लिए इसे सहज बनाया क्योंकि वह अपने घर पर रहकर इसकी शूटिंग करने वाले थे। मैंने खुद को लेकर पहले एक स्क्रैच फिल्म बनाई। मेरी बेटी ने जिसके लिए एक सिनेमैटोग्राफर के तौर पर काम किया। मैंने इस फिल्म को एडिट किया और उन्हें भेज दिया ताकि उन्हें मेरे दृष्टिकोण के बारे में एक आइडिया मिल सके और इसके बाद मिस्टर बच्चन ने इसके आगे का काम निपटाया, बल्कि उन्होंने ज्यादा ही किया।”
इस बार शो का टैगलाइन है: “हर चीज को ब्रेक लग सकता है, सपनों को नहीं।”
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com

अन्य समाचार