इस मशहूर एक्ट्रेस ने बयां किया अपना दर्द, कहा- कोई अस्पताल मुझे भर्ती करने को तैयार नहीं...

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भोजपुरी इंडस्ट्री (bhojpuri) की मशहूर एक्ट्रेस संभावना सेठ (sambhavna seth) को लेकर हाल है में खबर आई थी कि अचानक उनकी तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उनके पति ने बताया कि संभावना का ब्लड प्रेशर काफी काम हो गया था जिस वजह से उन्हें चक्कर आ रहे थे।

संभावना सेठ ने बयां किया अपना दर्द वहीं इस दौरान संभावना ने कई सारी परेशानियों का भी सामना किया जिसके बारे में उन्होंने खुद आगे आकर बात की है। इस कोरोना काल में संभावना ने कुछ ऐसी बातें शेयर की हैं जोकि बेहद गंभीर विषय बन है।
A post shared by Sambhavna Seth (@sambhavnasethofficial) on May 6, 2020 at 12:44am PDT

संभावना ने बताया कि 'मैं पिछले कई सालों से तेज सर्दी और खांसी से परेशान चल रही हूं। मुझे ठीक होने में पूरे 20 दिन लगते हैं। पिछले महीने से मुझे सर्दी और खांसी थी लेकिन मैंने यह बात किसी को नहीं बताई क्योंकि मुझे डर था कि लोग मुझे कोरोना पॉजिटिव समझने लगेंगे। मेरे कुछ करीबी दोस्तों को इसके बारे में पता था और मैं घर पर ही दवा ले रही थी।'
कहा- किसी भी अस्पताल में एंट्री मिलना है मुश्किल संभावना ने आगे बताया कि 'दवा से मेरी हालत बेहतर नहीं हो पाई और आखिरकार मेरे पति मुझे अस्पताल लेते गए। लेकिन मैं यह देखकर हैरान रह गई कि कोई भी अस्पताल मुझे एडमिट करने के लिए तैयार नहीं था। हम लगभग सात अस्पताल गए और हर बार हम एंट्री गेट से ही बाहर आ गए। फिर अगले दिन जब मेरी तबीयत और भी ज्यादा बिगड़ी तो आखिरकार मुझे एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टरों ने कहा कि मेरे कान में इन्फेक्शन हो चुका है जिसकी वजह से यह सब कुछ हो रहा है।'
• @kashmera1 Firstly I thank God that my friend @sambhavnasethofficial is back home safe and sound. Here where we are applauding a whole lot of our health care workers for their constant fight to save Covid affected patients I am appalled to see what happened with Sam. I can't believe that a few of the reputed hospitals did not allow her in. Are there no other people suffering from other ailments? And if this can happen with a well known person then where shall the poor common man go? Have we as a nation put blinders on and are we only focused on Covid19? What about cancer and TB and the common flu? How do I protect my kids if you won't treat them for a common cold? How can you refuse treatment? Don't get me wrong I do thank the people that are risking their lives for us everyday but please give me an answer to this unfair behaviour. Wake up India #covid #coronavirus #corona #virus #ncov #news #outbreak #lockdown #covid #coronavirus #corona #quarantine #stayhome #staysafe #socialdistancing #stayathome #india #love #virus #pandemic #isolation #instagram #memes #selfisolation #jantacurfew #cov #instagood #stayhealthy
A post shared by Sambhavna Seth (@sambhavnasethofficial) on May 6, 2020 at 10:08pm PDT

वहीं संभावना इतनी ज्यादा डर चुकी हैं कि उन्होंने कहा कि 'जो कुछ भी मैंने एक्सपीरिएंस किया उससे तो यह बात साफ है कि हम शायद कोरोना वायरस से बाद में मरेंगे और बाकी सीरियस हेल्थ इश्यू से पहले।'

अन्य समाचार