फेमस टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की' (Kasautii Zindagi Kay) फेम अभिनेत्री एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) गुरुवार को अपना जन्मदिन मना रही हैं इस पल का शांति से आनंद लेने के चलते उन्होंने आज के दिन बाहरी दुनिया खासकर सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखने का फैसला लिया है. लॉकडाउन की वजह से एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) की योजना अपने जन्मदिन को घर पर परिवार के साथ मिलकर बेहद ही साधारण तरीके से मनाने की है.
एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) ने कहा, 'इस साल मेरे जन्मदिन के लिए कोई खास योजना नहीं है, तो घर पर ही अपने परिवार के साथ मिलकर इसे मनाऊंगी. सब कुछ बेहद साधारण रहेगा इसके लिए कुछ भी खास तैयारी नहीं है.'
: सारा अली खान को याद आए शूटिंग के दिन, देखें एक्ट्रेस की लॉकडाउन डायरी
? #instdaily #instgram #instagood #picoftheday #photooftheday #love #life #happy #fun #girl #igers #ericafernandes #ejf
A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf) on Apr 19, 2020 at 7:16am PDT
Good morning vibes . #goodmorning #keepfit #stayhealthy #workoutmotivation #goodmorning #instagood #instadaily #instagram #love #live #fun #girl #happy #ericafernandes #ejf
A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf) on Apr 21, 2020 at 12:20am PDT
एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) आगे कहती हैं, 'हालांकि मेरा दिन आराम से शांति से गुजरे, यह सुनिश्चित करने के लिए सोशल मीडिया बाहरी दुनिया से खुद को दूर रखूंगी, ताकि अपने व अपने परिवार के साथ वक्त बिता सकूं.'
: Vizag Gas Leak पर आया बॉलीवुड रिएक्शन, कहा- 2020 की एक तबाही...
इस बीच, एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) अपने हर उस पसंदीदा काम को कर रही है, जिन्हें वह शूटिंग की वजह से अपनी व्यस्त दिनचर्या के चलते अक्सर नहीं कर पाती हैं. एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) को खाना बनाना बेहद पसंद है इसे लेकर उन्होंने पहले कहा था, 'मुझे अपने व घर पर मौजूद लोगों के लिए खाना बनाना हमेशा से पसंद रहा है, लेकिन पिछले एक साल से बेहद ही व्यस्त दिनचर्या के चलते मुझे रसोईघर में घुसने का कुछ खास मौका नहीं मिला है, लेकिन इस खाली वक्त में मैं अपने लिए कई सारे काम कर रही हूं. मैंने फिर से खाना पकाने का फैसला किया है. कूकिंग मेरे लिए एक थेरेपी की तरह है. इससे मेरा तनाव कम होता है. ऐसे तनावपूर्ण व अनिश्चित समय में दिमाग को इन सबसे दूर व्यस्त रखने में यह मददगार है.'