अब इस एक्ट्रेस ने लगाया यौन शोषण का आरोप, बोलीं - 'पुरुष और महिला दोनों का हो चुकी हूं शिकार'

#MeToo कैंपेन ने बॉलीवुड में तहलका मचा दिया है। इस कैंपेन ने न केवल हिंदी सिनेमाजगत की जड़ें हिलाकर रख दी है बल्कि कई चेहरों के पीछे छिपा कड़वा सच लोगों के सामना आ रहा है। अब इस कड़ी में एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर का नाम भी जुड़ गया है। इस कैंपेन के जरिए अमायरा ने बताया कि उनका शोषण पुरुष और महिला दोनों ने किया है।

आईएएनएस एजेंसी से बात करते हुए अमायरा ने अपनी आपबीती बताई। अमायरा दस्तूर ने कहा - 'पुरुष और महिला दोनों के द्वारा यौन उत्पीड़न का शिकार हो चुकी हैं। मुझमें इतनी हिम्मत नहीं है कि मैं उनका नाम बताकर उनको शर्मिंदा करूं। मैं कास्टिंग काउच का शिकार तो नहीं हुई लेकिन बॉलीवुड और साउथ दोनों ही में इंडस्ट्री में यौन शोषण का शिकार हो चुकी हूं।'
अमायरा ने आगे कहा - 'जब तक मैं सुरक्षित महसूस नहीं कर लेती किसी पर उंगली नहीं उठाऊंगी।' मी टू कैंपेन सिनेमाजगत में जंगल में आग की तरह से फैलता जा रहा है। लगातार इस कैंपेन के तहत उन चेहरों से नकाब हट रहा है जिनकी इमेज इंडस्ट्री में रसूक वाली है।
इस कैंपेन के तहत नाना पाटेकर, विवेक अग्निहोत्री, गणेश आचार्य, कैलाश खेर, रजत कपूर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। यहां तक कि संस्कारी बाबू के नाम से मशहूर एक्टर आलोक नाथ पर प्रोड्यूसर ने रेप का आरोप लगाया है। यह आरोप विनता नंदा ने फेसबुक पर पोस्ट करके लगाए हैं। विनता ने अपनी पोस्ट में सीधे तौर पर आलोक नाथ का नाम तो नहीं लिखा लेकिन संस्कारी बाबू जरूर कहा है।
आलोक नाथ पर लगे इन आरोपों को उनकी ऑन स्क्रीन बहू ने झूठा बताया है। टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए अशिता धवन ने कहा - 'यह सब बकवास है। जैसा कि कहा जा रहा है कि 20 साल पहले यह सब हुआ था तो अब इस मामले को क्यों उठाया जा रहा है? इतने साल पहले पीड़ित ने कोई स्टैंड क्यों नहीं लिया था? मैंने पूरा पोस्ट पढ़ा है। मुझे यह समझ नहीं आ रहा कि आलोक जी की वजह से उनका प्रोडक्शन हाउस कैसे बंद हो गया? सच क्या है यह तो मुझे नहीं पता।'

अन्य समाचार