लॉकडाउन के दौरान संजय लीला भंसाली कों गंगूबाई काठियावाड़ी के कारण हुआ यह नुकसान

संजय लीला भंसाली ने लॉकडाउन से पहले फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी बनाने का ऐलान किया था. इसमें आलिया भट्ट मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी. इस फिल्म के लिए संजय लीला भंसाली ने भव्य सेट का निर्माण करवाया था लेकिन लॉकडाउन के कारण उन्हें अपना ये सेट गिराना पड़ रहा है. इससे निर्माताओं को लगभग 15 करोड़ रुपये का नुकसान होगा.

एक ट्रेड एक्सपर्ट ने पिंकविला से बात करते हुए बताया, 'संजय लीला भंसाली ने फिल्म के सेट को गिराने का ठीक निर्णय किया है. अभी तक किसी को नहीं पता है कि फिल्मों की शूटिंग दोबारा कब तक प्रारम्भ हो पाएगी. अगर यह सेट लगा रहता तो निर्माताओं को किराया भरना पड़ता. निर्माताओं के अनुसार, गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग सितंबर या फिर नवंबर के महीने में शुरू हो पाएगी. ऐसे में यह एक अच्छा निर्णय है.'
उन्होंने आगे बोला कि सेट को दोबारा खड़ा करना सरल कार्य नहीं है लेकिन इसे लगातार खड़ा रखने में मेकर्स को डबल नुकसान होने कि सम्भावना था. अभी तक किसी को नहीं पता है कि कोरोना वायरस के कारण शूटिंग कब तक बंद रहेगी. ऊपर से जल्द ही मुंबई में मानसून आने वाला है.
ऐसे में बारिश की वजह से यह सेट अपने आप ही बेकार हो जाता. अब मेकर्स को केवल सेट को दोबारा खड़ा करने का पैसा चुकाना पड़ेगा. सेट को दोबारा खड़ा करने में लगभग 15 करोड़ रुपये लगेगा, लेकिन अगर वे ऐसा नहीं करते तो यह नुकसान दोगुना होने कि सम्भावना था.

अन्य समाचार