क्या रामायण का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का दावा झूठा? सबसे ज्यादा देखा गया है सीरियल

लेकिन अब दूरदर्शन का यह दावा गलत साबित होता नजर आ रहा है। खबरों के अनुसार अमेरिकन वॉर कॉमेडी ड्रामा टेलीविजन सीरीज 'मैश' ने 28 फरवरी 1983 में अपने आखिरी एपिसोड के दौरान 106 मिलियन (10.6 करोड़) व्यूअरशिप हासिल की थी। यह आंकड़ा रामायण के 77 मिलियन से काफी आगे है।

खबरों के अनुसार भारत में टीवी रेटिंग देने वाली एजेंसी बार्क के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोमिल रामगढ़िया के अनुसार, 'बार्क ने कभी दूरदर्शन से विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली जैसी कोई बात नहीं की है। बार्क ने तो सिर्फ 16 अप्रैल के आंकड़े के साथ ही यह बताया था कि पिछले पांच सालों में इस तरह का क्रेज देश में किसी भी सीरियल या किसी दूसरे इवेंट के लिए नहीं देखा गया था।

अन्य समाचार