भोजपुरी सिनेमा की एक्ट्रेस मधु शर्मा कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से कम नहीं हैं।तमिल फ़िल्मों से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली मधु शर्मा 7 भाषाओं में फ़िल्म कर चुकी है। लेकिन इसके बाद अभिनेत्री ने सिर्फ भोजपुरी फिल्मो में काम करके इंडस्ट्री में एक खास मुकाम हासिल किया।
बता दें कि मधु शर्मा को आखिर बार पवन सिंह की फिल्म जय हिन्द में देखा गया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका भी मचाया। इतना ही नहीं फिल्म के सभी गाने भी हिट रहे। वैसे मधु शर्मा ने भोजपुरी जगत को कई हिट फ़िल्में दी हैं। लेकिन बावजूद इसके मधु शर्मा को भोजपुरी इंडस्ट्री से काफी ज्यादा शिकायत भी है जिसका खुलसा खुद अभिनेत्री ने हाल ही में किया।
मधु शर्मा ने इंडस्ट्री में गंदगी को किया स्वीकार...
बता दें कि मशहूर भोजपुरी अभिनेत्री मधु शर्मा ने अब यह स्वीकार किया है कि इस इंडस्ट्री में गंदगी है। उन्होंने यह भी माना कि इस तरह के बिचौलिए भी सक्रिय हैं जो कहते हैं कि इनके साथ उठो-बैठो स्टार बना देंगे। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी माना लिया है कि भोजपुरी इंडस्ट्री में हिरोइनों को हीरो के मुकाबले बहुत कम पैसा मिलता है। मधु का कहना है चीजें बदलेंगी और इसे हम सबको मिलकर ही बदलना होगा।
हाल ही में मधु शर्मा ने एक वेब पोर्टल से बात करते हुए भोजपुरी इंडस्ट्री के बारे में खुलकर बातचीत की। उन्होंने साफ कहा कि मेरे पास जब भी कोई डबल मिनिंग स्क्रिप्ट आती है तो मैं उसे बदलवा देती हूं। क्योंकि इसके लिए तो हिरोइनों को खुद आवाज उठाना होगा।
मशहूर भोजपुरी अदाकारा ने वल्गैरिटी के सवाल पर कहा, मेरे साथ तो कभी इस तरह का कुछ नहीं रहा। बिचौलिए सक्रिय हैं मैं मानती हूं पर वे जानते हैं कि किसके सामने उन्हें क्या कहना है। हमारे सामने वे हिम्मत नहीं कर सकते। मेरी खुशकिस्मती भी है कि मुझे शुरू से ही ऐसी फिल्में या ऐसे लोग मिले कि कभी इस तरह के माहौल के बारे में मुझे सोचना तक नहीं पड़ा।
तो कौन कर रहा है वल्गैरिटी?
इस पर मधु का कहना है जो नई हिरोइनें आ रही हैं। उन्हें ये लोग बता देते हैं कि इनके साथ रहोगे तो रातोंरात स्टार बन जाओगे। पर, ये स्टारडम कुछ दिनों का ही होता है। ऐसा स्टारडम ज्यादा दिन नहीं चलता। ये सभी जानते हैं। मुझे कभी ऐसा स्टारडम नहीं चाहिए था। मुझे मेहनत पर भरोसा है और मैं जानती हूं कि मुझे कब कहां तक जाना है।
इन सभी बातों के अलावा मधु शर्मा का कहना है कि साउथ या हिंदी की तरह अभी भोजपुरी फिल्मों में स्थिति नहीं है। लेकिन जल्द इस तरह के माहौल में बदलाव देखने को मिलेगा और आने वाले समय में भोजपुरी में भी काफी अच्छी फिल्में तैयार की जायेंगी।