इस बात में कोई शक नहीं की दीपिका पादुकोण को फैशनेबल अंदाज के लिए जाना जाता है। दीपिका पादुकोण अपनी हर लुक में एलिगेंस के एलिमेंट को जरूर जोड़ती हैं। इसी वजह से लोग दीपिका के फैशन सेंस के कायल हैं। वैसे एक्ट्रेस के स्टाइलिश आउटफिट्स को काफी पसंद भी किया जाता है। हालांकि, उनके ज्यादातर स्टाइल हॉलीवुड से कॉपी किए हुए होते हैं।
वहीं जब दीपिका पादुकोण 'मेट गाला' का हिस्सा बनीं तब लोगों ने उनके रेड कार्पेट अपीयरेंस को देखा पर उनकी तारीफ की जगह उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया गया। जब दीपिका ट्रोलर्स के निशाने पर आई तो कई यूजर्स ने उन्हें स्टाइलिस्ट बदलने तक की सलाह दे दी. आइए, एक नजर उनके ऐसे अंदाज पर, जो फैंस को रास नहीं आए।
बार्बी लुक
करीब 160 घंटे लगने के बाद तैयार दीपिका ने मेट गाला 2019 में अपनी ड्रमैटिक अपीयरेंस के लिए पिंक मैटलिक गाउन चुना था,जिसे प्रिंसिस गाउन जैसी लेयर्स दी गई थीं। वहीं उसमें 3डी प्रिंट से बने सी-अर्चिन भी लगाए गए थे। इस गाउन की एम्ब्रॉइडरी हाथों से की गई थी और इस स्ट्रैपलेस गाउन को Zac Posen ने डिजाइन किया था। दीपिका के इस फैशन का काफी मजाक बना था। वहीं कही फैन्स ने इस लुक को 'बार्बी लुक' नाम दिया, तो वहीं ज्यादातर यूजर्स ने इसे बेकार बताया।
रेड हॉट गाउन
Prabal Gurung के द्वारा डिजाइन किए गए साल 2018 में हुए मेट गाला के लिए दीपिका ने वन शोल्डर को हाफ बो रेड हाई स्लिट का चयन किया था। इस गाउन के साथ दीपिका ने डायमंड स्टेटमेंट ईयररिंग्स पहने थे। 2018 की थीम "Heavenly Bodies: Fashion and the Catholic Imagination" रखी गई थी। दीपिका का यह स्टाइल कुछ लोगों को भाया नहीं और थीम के मुताबिक दीपिका खुद को प्रेजेंट करने में पूरी तरह असफल रही।
वाइट स्लिप ड्रेस
दीपिका ने साल 2017 में जब मेट गाला में डेब्यू किया तब उन्होंने Tommy Hilfiger की वाइट स्लिप ड्रेस चुनी थी। इस ड्रेस का बैकलेस डिजाइन, फिगर हगिंग स्ट्रक्चर और उस पर किया गया क्रिस्टल वर्क वाकई काफी खूबसूरत था। लेकिन लोगों को दीपिका के इस गाउन का साइड लुक कुछ रास नहीं आया और उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने एक्ट्रेस की इस ड्रेस को नाइट ड्रेस कहा, तो किसी को दीपिका गाउन में से क्लीवेज पोर्शन दिखाई वो बिल्कुल पसंद नहीं आया।
प्रियंका से सीखने की सलाह दी गई
मेट गाला में डेब्यू से लेकर अभी तक प्रियंका और दीपिका को बेशक मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिले हो, लेकिन इनमें हर लुक में तारीफ का प्रतिशत हमेशा प्रियंका का ज्यादा रहा।
वहीं फैशन क्रिटिक्स से लेकर यूएस की मैगजीन्स तक प्रियंका की खूब वाहवही होने के बाद। इन लुक्स को देखने के बाद खुद दीपिका के फैन्स तक उन्हें 'प्रियंका चोपड़ा से सीखने' की सलाह देते दिखे।