पाकिस्तान का सपोर्ट कर ट्रोल हुईं नगमा, कभी सलमान संग दी थी सुपरहिट फिल्म, अब फिल्मों से दूर कर रहीं राजनीति

एक समाचार चैनल पर हुई डिबेट शो में एक पाकिस्तानी पत्रकार का अपमान किए जाने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री और राजनेता नगमा ने ट्वीट किया। जिसके बाद वह सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं। ट्विटर पर #NagmaStandsWithPakistan ट्रेंड करने लगा। लंबे समय से फिल्मों से गायब नगमा अब राजनीति में खूब एक्टिव हैं।

अभिनेत्री से पॉलिटिशियन बनीं नगमा ने 90 के दशक में कई तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम किया है। नगमा फिल्मों में आने के बाद का नाम है। उनका असली नाम नंदिता मोरारजी है। नगमा के पिता अरविंद प्रतापसिंह मोरारजी बड़े बिजनेसमैन थे। नगमा की मां ने ही उन्हें अभिनेत्री बनने के लिए प्रोत्साहित किया। नगमा बताती हैं मेरी मां कई साल तक फिल्म सेट पर मेरे साथ रहती थीं।
नगमा ने 1990 की सलमान खान के साथ फिल्म बागी से करियर की शुरुआत की थी। फिल्म सुपरहिट रही थी। साथ ही सलमान और नगमा की जोड़ी भी खूब पसंद की गई। उस समय वह महज 16 साल की थी। इसके बाद उन्होंने अक्षय कुमार के साथ सुहाग फिल्म की। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही।
नगमा का नाम उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं जिन्हें शुरुआती सफलता मिली। हालांकि इसके बाद अपनी सहेली दिव्या भारती के कहने पर उन्होंने तेलुगू और तमिल फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। 44 साल की नगमा ने शादी नहीं की है। वह सोशल मीडिया के जरिए अपनी राय रखती हैं।
नगमा ने तमिल, मलयालम, कन्नड़, भोजपुरी, मराठी, पंजाबी, बंगाली फिल्मों में अभिनय किया और बाद में एक्टिंग छोड़ राजनीति में आ गईं। नगमा को कांग्रेस पार्टी का प्रचार करते हुए देखा जाता है। नगमा ने इस लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनने का दावा किया था हालांकि दोबारा मोदी सरकार बनी। नगमा अक्सर पीएम मोदी पर निशाना साधती हैं।

अन्य समाचार