इस एक्ट्रेस ने 27 साल पहले निभाया था 'श्री कृष्णा' में राधा का किरदार, आज दिखती हैं कुछ ऐसी...

नई दिल्ली: देशभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से लॉकडाउन का माहौल है. ऐसे में सब लोग अपना वक़्त घर पर बिता रहे हैं. इस दौरान दूरदर्शन (Doordarshan) अपने पुराने क्लासिक शोज को दोबारा प्रसारित कर रहा है. रामायण, महाभारत, शक्तिमान जैसे कई सुपरहिट शोज की वापसी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की रामायण ने तो व्यूअरशिप के मामले में रिकॉर्ड ही तोड़ दिया लेकिन इस प्रोग्राम के ख़त्म होने पर अब उन्हीं के एक और लोकप्रीय सीरियल श्री कृष्णा (Shri Krishna) को प्रसारित किया जा रहा है.

दिलचस्प बात ये है कि जब से ये पुराने शोज रीटेलीकास्ट होने शुरू हुए हैं उनके किरदार भी ट्रेंड में आने लगे हैं. उस ज़माने के अभिनेता को लोग आज जानना और समझना चाह रहे हैं. इसी सिलसिले में आज श्री कृष्णा (Shri Krishna) सीरियल में राधा का प्रमुख किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रेशमा मोदी (Reshma Modi) की बात होगी. दूरदर्शन पर एक बार फिर शुरू होगा Ramanand Sagar का 'श्री कृष्णा', ये है दिन और समय
राधा का किरदार निभाने वाली इस एक्ट्रेस ने अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों पर राज किया था. टीवी सीरियल्स के अलावा रेशमा को कई फिल्मों में भी देखा गया. एक वक़्त था जब लोग अपनी बहु-बेटी को रेशमा जैसी बनने की नसीहत देते थे. इस बाकमाल एक्ट्रेस ने रहना है तेरे दिल मे भी अहम किरदार निभाया था. उन्होंने इरफ़ान खान की फिल्म साढ़े सात फेरे में भी काम किया था. रेशमा ने 'फांस- एक जासूस की कहानी' और 'मिलता है चांस बाई चांस' जैसी फिल्मों में भी अभिनय का रंग दिखाया था. आज श्री कृष्णा की राधा 27 साल बाद कुछ ऐसी दिखती हैं. जवानी के दिनों में ऐसे दिखते थे Ramayan के राम Arun Govil, अपनी पत्नी से नहीं करते थे बात...देखें तस्वीरें
वहीं श्री कृष्णा का किरदार निभाने वाले एक्टर सर्वदमन डी बनर्जी (Sarvadaman D. Banerjee) ने भी श्री कृष्णा, अर्जुन, जय गंगा मैया और ॐ नमः शिवाय जैसी धारावाहिकों में भगवान के किरदार निभाए हैं. हिंदी, बंगाली और तेलुगू भाषा में काम करने वाले इस एक्टर ने महेंद्र सिंह धोनी के ज़िन्दगी पर आधारित फिल्म 'एम॰ एस॰ धोनी द अनटॉल्ड स्टोरी' में धोनी के कोच की भूमिका भी निभाई थी.

अन्य समाचार