दुनिया भर में कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन के कारण फिल्म इंडस्ट्री को करोड़ों का नुकसान हो रहा है , क्योकि कई फिल्मों की शूटिंग और रिलीज आगे बढ़ गई है या फिर रिक गयी है , सबको इन्तजार है की कोरोना का संक्रमण खत्म हो और कब आम जिंदगी फिरसे पटरी पर लौटेगी। ऐसे हालातो में कई बड़ी फिल्में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने की खबरे सामने आ रही है। अब अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' भी कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार होती नजर आ रही है ,जानकारों के अनुसार फिल्म 20 मार्च को रिलीज होने वाली थी। अब सभी निर्माताओं को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है की लॉकडाउन खुलने के बाद लोग पहले की तरह थिएटर में फिल्म देखने पहुंचते हैं,इस पर संशय है और ऐसे में संदीप और पिंकी फरार का भविष्य भी अधर में है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अर्जुन कपूर से जब पूछा गया कि क्या उनकी आने वाली फिल्म संदीप और पिंकी फरार को ऑनलाइन रिलीज किया जाएगा तो उन्होंने बताया कि यह निर्माता का काम है। अर्जुन के अनुसार आर्टिस्ट के लिए माध्यम महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि अपना काम लोगों को दिखाना जरूरी है यदि कोई फिल्म डिजिटल रिलीज होती है तो इसमें कुछ गलत नहीं लगता।