खाने के बाद शराब की होम डिलीवरी करेगी जोमैटो, हो चुकी है तैयारी.....!

दोस्तों लॉक डाउन के बाद देश में शराब की तगड़ी डिमांड देखने को मिल रही है. शराब की दुकानों के बाहर बिना वायरस के डर के लोगों की लंबी कतार लग रही है।

खबर है कि देश में ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो शराब की होम डिलीवरी करने की तैयारी में है क्योंकि इस समय देश में शराब की जबरदस्त डिमांड देखने को मिल रही है. जोमैटो कंपनी इसी का फायदा उठाने की फिराक में है।
हालांकि जोमैटो कंपनी ने अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. जोमैटो कंपनी ने हाल ही में खाने के बाद ग्रोसरी आइटम की भी होम डिलीवरी करनी शुरू की है. अनेक लोग और संगठन चाह रहे हैं कि सरकार शराब की होम डिलीवरी की इजाजत दे।
अगर सरकार ने शराब की होम डिलीवरी की इजाजत दे दी तो जोमैटो कंपनी के लिए शराब की डिलीवरी के रास्ते खुल जाएंगे. जोमैटो कंपनी के सीईओ ने बताया कि अगर ऐसा होता है तो शराब की खपत को बढ़ावा मिलेगा और राज्यों को अधिक राजस्व प्राप्त होगा।
सरकार ने हाल ही में शराब की दुकानों को खोलने के आदेश दिए थे जिसके बाद देश में अनेक जगह शराब की दुकानों के बाहर लोगों की जबरदस्त भीड़ नजर आई थी और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई थी।

अन्य समाचार