ये तो सब जानते हैं कि हिंदी सिनेमा के पिछली सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और तमिल सिनेमा के सुपरस्टार थलाइवा रजनीकांत एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं। इन दोनों ने एक साथ हिंदी फिल्म अंधा कानून, गिरफ्तार और हम में काम भी किया। लेकिन, दोनों की दोस्ती का असली राज हम आपको बताते हैं। और वह ये कि रजनीकांत को साउथ का मेगास्टार बनाने में भी अमिताभ बच्चन की बहुत बड़ी भूमिका रही है। रजनीकांत ने अमिताभ बच्चन की तमाम हिंदी फिल्मों का रीमेक तमिल भाषा में कर डाला है और ऐसी हर फिल्म में रजनीकांत ने वही किरदार निभाया जो हिंदी में अमिताभ बच्चन ने निभाया। आइए बताते हैं आपको कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में जो पहले हिंदी में हिट हुईं, उसके बाद रजनीकांत ने उन्हें तमिल में भी हिट किया ।
तमिल : शंकर सलीम साइमन (1978) हिंदी : अमर अकबर एंथनी (1977) अमिताभ की फिल्मों को तमिल में बनाने की शुरुआत तब हुई जब रजनीकांत ने सबसे पहले अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म 'अमर अकबर एंथनी' का उसके रिलीज होने के अगले साल ही तमिल में रीमेक बनाया। 'शंकर सलीम साइमन' के नाम से बनी इस फिल्म में विजय कुमार ने शंकर का, जयगणेश ने सलीम का और रजनीकांत ने साइमन का किरदार निभाया। तमिल बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म हिट रही।
तमिल : बिल्ला (1980) हिंदी : डॉन (1978) फिल्मों की पटकथा के प्रतिष्ठित लेखक जोड़ी सलीम जावेद की लिखी फिल्म 'डॉन' का तमिल रीमेक 'बिल्ला' रजनीकांत के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के बाद तो अमिताभ बच्चन का नाम भी डॉन ही पड़ गया था। रजनीकांत की इस फिल्म के कई सीन तो हिंदी फिल्म से लेकर ज्यों के त्यों ही इस्तेमाल किए गए थे। इस फिल्म में हेलेन ने वही किरदार निभाया, जो उन्होंने हिंदी फिल्म में निभाया है। बस उनके किरदार का इस फिल्म में नाम रीना था।
तमिल : थी (1981) हिंदी : दीवार (1975) सलीम जावेद की ही प्रतिष्ठित लेखक जोड़ी ने एक और फिल्म लिखी 'दीवार'। इस फिल्म को यश चोपड़ा ने अमिताभ बच्चन और शशि कपूर को लेकर बनाया। इस फिल्म को भी रजनीकांत ने तमिल भाषा का रूप दिया। उन्होंने अमिताभ बच्चन के किरदार को तो खुद ही निभाया, वहीं अमिताभ बच्चन के छोटे भाई शशि कपूर का किरदार अभिनेता सुमन को मिला। यह फिल्म भी सुपरहिट रही।
तमिल : मिस्टर भारत (1985) हिंदी : त्रिशूल (1978) यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में अमिताभ बच्चन ने एक ऐसे बेटे का किरदार निभाया है जो एक बहुत बड़े बिजनेसमैन से अपनी मां को धोखा देने का बदला लेता है। अमिताभ बच्चन, संजीव कुमार, शशि कपूर, हेमा मालिनी, राखी गुलजार जैसे सितारों से सजी यह फिल्म बहुत बड़ी हिट हुई। इसकी कहानी को लेकर रजनीकांत ने भी एक तमिल फिल्म बनाई और उसमें अमिताभ बच्चन का निभाया किरदार ही निभाया। तमिल में भी इस फिल्म ने खूब नाम कमाया।
तमिल : मावीरण (1986) हिंदी : मर्द (1985) यही वह फिल्म है जिसमें अमिताभ बच्चन ने वह मशहूर संवाद कहा; 'मर्द को दर्द नहीं होता'। आजकल इस कथन को लोग अलग-अलग जगहों पर इस्तेमाल करते हैं। पिछले साल इस संवाद के नाम से फिल्म भी आ चुकी है जिसमें सलमान खान की हीरोइन भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु ने डेब्यू किया है। रजनीकांत ने अमिताभ बच्चन की इस फिल्म का भी रीमेक बनाया। बताने की जरूरत नहीं है फिर भी बता देते हैं कि रजनीकांत ने इसमें वही किरदार निभाया जो 'मर्द' फिल्म में अमिताभ बच्चन ने निभाया था।
तमिल : वेलाइक्करण (1987) हिंदी : नमक हलाल (1982) प्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी फिल्म 'नमक हलाल' का रीमेक रजनीकांत ने 1987 में किया। रजनीकांत ने इस फिल्म के साथ पूरा न्याय किया और उन्होंने कुछ संवाद भी तमिल वर्जन में ज्यों के त्यों बोले। फिल्म में अमिताभ बच्चन का प्रसिद्ध अंग्रेजी संवाद 'आई कैन टॉक इंग्लिश, आई कैन वॉक इंग्लिश बिकॉज इंग्लिश इज ए वेरी फनी लैंग्वेज' को भी रजनीकांत ने फिल्म में इस्तेमाल किया।
तमिल : धर्मथिन थलाइवन (1988) हिंदी : कसमे वादे (1978) रमेश बहल के निर्देशन में बनी अमिताभ बच्चन, राखी और रणधीर कपूर की फिल्म 'कसमे वादे' फिल्म का भी रजनीकांत ने तमिल भाषा में 10 साल बाद रीमेक किया। इस फिल्म में रजनीकांत ने तो अमिताभ बच्चन का निभाया किरदार ही निभाया जबकि राखी और रणधीर कपूर के किरदार को सुहासिनी मणिरत्नम और प्रभु ने निभाया।
तमिल : सिवा (1989) हिंदी : खून पसीना (1977) इस फिल्म में आपको थोड़ा कंफ्यूजन हो सकता है क्योंकि इसी साल इसी नाम से तेलुगू सिनेमा के स्टार नागार्जुन ने भी राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में फिल्म बनाई है। बता देते हैं कि रजनीकांत की यह फिल्म अमीर्जन ने निर्देशित की है और यह अमिताभ बच्चन की 1977 में आई फिल्म 'खून पसीना' का रीमेक है। अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म में रेखा ने जो किरदार निभाया है, वह किरदार इस फिल्म में अभिनेत्री और नर्तकी शोभना ने निभाया है।
तमिल : पनक्कारण (1990) हिंदी : लावारिस (1981) रजनीकांत ने अमिताभ बच्चन की तमिल रीमेक बनाने के लिए एक और फिल्म 'लावारिस' चुनी। इस फिल्म में उन्होंने वही किरदार निभाया जो हिंदी फिल्म में अमिताभ बच्चन ने निभाया था। अमिताभ बच्चन की फिल्म में जीनत अमान ने जो किरदार निभाया उसके लिए रजनीकांत ने गौतमी को चुना।