पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस जैसी खतरनाक महामारी का सामना कर रही है. कोरोना वायरस ने दुनिया को बुरी तरह प्रभावित कर रखा है।
दोस्तों पिछले कुछ महीनों से कोरोना वायरस की वैक्सीन और टीका बनाने का कार्य चल रहा है. परंतु अभी तक किसी को भी सफलता हासिल नहीं हुई है. अब इटली ने दावा किया है कि उसने कोरोना वैक्सीन का निर्माण कर लिया है और यह कोरोना के इलाज में कारगर साबित होने वाली है।
कहा जा रहा है कि रोम के संक्रामक रोग से जुड़े स्पैलनजानी अस्पताल में कोरोना वायरस की दवा का परीक्षण किया गया. बताया गया है कि कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडीज का निर्माण सफलतापूर्वक कर लिया गया है जो मानव शरीर पर कार्य करता है।
इटली के वैज्ञानिकों ने बताया कि इस व्यक्ति का प्रयोग अभी तक केवल चूहे पर किया गया है और यह सकारात्मक रहा है जल्द ही एक्शन का प्रयोग मानव शरीर पर करने वाले हैं. उन्हें आशा है कि मानव पर भी यह वैसे ही कार्य करेगा।
इटली से पहले इसराइल ने भी कोरोना वैक्सीन बनाने का दावा किया था. इजरायल के रक्षा मंत्री ने कहा था कि उनके देश ने कोरोना की वैक्सीन तैयार कर ली है।