फिल्म मिस्टर इंडिया का वह अंग्रेज एक्टर जिसने फिल्म में अपनी टूटी-फूटी हिंदी में सॉरी बजरंगबली... मेरा बजरंगबली कहा था. बॉब क्रिस्टो का जन्म ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुआ था. लेकिन उन्होंने हिंदी सिनेमा में कई फिल्मों में काम किया. फिल्मों में भले ही वह विलेन के किरदार में नजर आए, लेकिन असल में वह बिल्कुल विपरीत स्वभाव के थे.
जब वहथिएटर कर रहे थे तभी उनकी मुलाकात हेल्गा से हुई जिनसे उन्होंने शादी कर ली. हेल्गा से उनके 3 बच्चे हुए. हालांकि बाद में कार एक्सीडेंट में हेल्गा का निधन हो गया. इसके बाद बॉब ने नरगिस के साथ दूसरी शादी कर ली जिनसे उनका एक बेटा हुआ. बता दें कि 20 मार्च 2011 को बॉब का हार्टअटैक की वजह से निधन हो गया. वह 72 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए.
बता दें कि एक इंटरव्यू में बॉब ने कहा था कि उन्होंने एक मैगजीन के कवर पेज पर परवीन बॉबी की फोटो देखी थी और वह उन पर फिदा हो गए. इसके बाद वह परवीन बॉबी से मिलने की ख्वाहिश में भारत आ गए. वह जब मुंबई आए तो उनकी मुलाकात चर्चगेट के पास एक फिल्म यूनिट से हुई, जहां उन्हें पता चला कि कैमरामैन अगले ही दिन फिल्म द बर्निंग ट्रेन के सेट पर परवीन बॉबी से मिलने वाला है.
फिर अगले दिन बॉब परवीन बॉबी से मिलने पहुंच गए. वह कैमरामैन से परवीन बॉबी से मिलवाने को कह रहे थे तभी पीछे से किसी लड़की ने आवाज दी. बॉब ने पीछे मुड़कर देखा तो परवीन बॉबी खड़ी थी. वह उनके पास गए और बोले कि आप तो परवीन बॉबी नहीं है. इसके बाद उन्होंने मैगजीन का कवर पेज दिखाते हुए कहा- यह लड़की परवीन है. इस पर परवीन बॉबी ने हंसकर कहा- मैं शूटिंग के अलावा मेकअप नहीं करती. फिर इन दोनों की दोस्ती हो गई.