महाराष्ट्र में कोरोना का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. यहाँ 24 घंटे में 1233 नए मामले सामने आने के साथ ही 34 लोगों की मौत के बाद मरने वालो का अकड़ा अब तक 651 हो चुका है.और कुल 16758 केस दर्ज हो गए हैं। मुंबई में संक्रमितों की संख्या 10 हजार के ऊपर पहुंच गई है और 24 घंटे में 25 लोगों की मौत हुई है। मुंबई में 24 घंटे में 769 नए केस सामने आये है और अब तक यहाँ 412 लोग दम तोड़ चुके हैं,महाराष्ट्र में पुलिसकर्मी भी लगातार कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं , कल मुंबई के जेजे मार्ग पुलिस स्टेशन में तैनात 14 और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव जाने के बाद अब तक 26 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर 55 साल से ज्यादा उम्र के स्टाफ को छुट्टी पर भेज दिया गया था। सोमवार को पुणे में कोरोना वायरस से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी. 57 साल के सहायक उप निरीक्षक ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सोमवार को एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। लॉकडाउन के बावजूद देश में भी कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं लेते हुए मरीजों का आंकड़ा 50 हजार के करीब पहुंच गया है साथ देश में अब तक 1684 मौतें हो चुकी हैं।