सलमान खान ने एक बार फिर बढ़ाया मदद का हाथ, जरूरतमंद लोगों को बांटा राशन, देखें वीडियो

सुपरस्टार सलमान खान लॉकडाउन में जरूरतमंद लोगों की बढ़ चढ़कर मदद कर रहे हैं। हाल ही में एक वीडियो सामने आया था जिसमें सलमान बैलगाड़ी और ट्रैक्टर से राशन का सामान भेजते नजर आए थे। अब एक बार फिर उन्होंने लोगों की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी सामने आया है।

वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग ट्रक से राशन निकालकर गरीबों को बांट रहे हैं। इस ट्रक पर बीइंग हंगरी लिखा है। शिवसेना के लीडर राहुल एन कनाल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए सलमान का शुक्रिया को धन्यवाद कहा है और उनके काम की तारीफ की है।
100 Hours 100 Stars: लॉकडाउन मेरे लिए एक ऐसा समय है, जिसमें मैं दोबारा खुद से प्यार करने लगी हूं- श्रुति हासन
Thank you @Beingsalmankhan bhai for being there and silently doing something which is needed,service to mankind is service to the almighty!!!Jai Ho!!! I shall surely try and do my bit following the lockdown norms and request our Fanclub family to practice the same #BeingHaangryy pic.twitter.com/nOeQncO9Er
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'धन्यवाद सलमान खान भाई, वहां मौजूद रहने के लिए और चुपचाप कुछ करने के लिए जिसकी जरूरत है। मानव जाति की सेवा भगवान की सेवा है। जय हो। मैं निश्चित रूप से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की कोशिश करूंगा और हमारे फैन क्लब परिवार से ऐसे ही प्रयास करने का अनुरोध करूंगा।'
एली अवराम ने कहा- बचपन में घर से बाहर निकलने की नहीं थी इजाजत
गौरतलब है कि सलमान फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े करीब 25 हजार दिहाड़ी मजदूरों और गरीबों की मदद कर रहे हैं। वह इन लोगों को आर्थिक मदद के साथ जरूरत का सामान भी उपलब्ध करवा रहे हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान का आगामी फिल्म का नाम राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई है। इसमें वह दिशा पटानी के साथ काम करते नजर आएंगे। लॉकडाउन की वजह से फिल्म का काम फिलहाल बंद है।
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com

अन्य समाचार