WhatsApp Pay: Facebook इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप भारत में जल्द अपने व्हाट्सएप पे सर्विस को लॉन्च कर सकता है। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार, नए पेमेंट सर्विस को मई के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp ने पेमेंट सर्विस के लिए तीन निजी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक के साथ हाथ मिलाया है।
रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि पहले फेज़ में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को नहीं जोड़ा जाएगा। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI ने कुछ समय पहले ही इस बात की घोषणा की थी की बड़े डिजिटल प्लेटफार्म के लिए कई बैंक के साथ यूपीआई बेस्ड पेमेंट सर्विस को अनिवार्य किया गया है।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें ट्रूकॉलर और Google Pay फिलहाल कई बैंक के जरिए ट्रांजेक्शन करने का विकल्प देते हैं। गौर करने वाली बात यह है कि गूगल पे के पास पहले से एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और एसबीआई बैंक जुड़े हैं जो यूपीआई आधारित पेमेंट करने में मदद करते हैं।
याद करा दें कि 2018 में WhatsApp ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ मिलकर अपने WhatsApp Pay feature की टेस्टिंग को शुरू किया था। लेकिन व्हाट्सएप की पेमेंट सर्विस को कई अड़चनों का सामना करना पड़ा था।
WhatsApp Pay सर्विस मार्केट में मौजूद अमेजन पे (Amazon Pay), फोन पे (PhonePe), पेटीएम (Paytm), गूगल पे आदि को टक्कर देगी। बता दें कि फिलहाल व्हाट्सएप पे के संबंध में कंपनी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।