अक्षय कुमार और काजोल ने आज तक एक ही फिल्म में एक साथ काम किया है - ये दिल्लगी। फिल्म में सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका में थे। 2 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म ने लगभग 6 करोड़ की कमाई की थी।
लेकिन इसके बावजूद, अक्षय कुमार और काजोल ने दोबारा कभी साथ काम नहीं किया। क्यों, इसका शायद कोई जवाब किसी के पास नहीं है।
इस फिल्म ने आज रिलीज़ के 26 साल पूरे कर लिए हैं। फिल्म के तीनों स्टार्स की आपस में केमिस्ट्री शानदार थी। तभी ओले ओले जैसा चार्टबस्टर गाना आज भी फैन्स की ज़ुबान पर है।
इस फिल्म का नाम पहले दिल्लगी था। लेकिन ये नाम धर्मेंद्र ने रजिस्टर करवाया था और धर्मेंद्र के यश चोपड़ा से रिश्ते कुछ अच्छे नहीं थे। इसलिए लाख कोशिशों के बावजूद, धर्मेंद्र ने ये टाईटल यश चोपड़ा को नहीं दिया। इस फिल्म से जुड़े कुछ और भी दिलचस्प बातें हैं -
इस फिल्म के साथ काजोल - सैफ अली खान और अक्षय कुमार की यश चोपड़ा कैंप में एंट्री हुई थी। ये फिल्म यश चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाई गई थी।
ये दिल्लगी के 26 साल उदय चोपड़ा
इस फिल्म को उदय चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया था। जी हां, कम से कम फिल्म के पोस्टर तो यही बताते हैं। हालांकि अगले ही साल 1995 में उदय चोपड़ा ने भाई आदित्य चोपड़ा को DDLJ में असिस्ट किया था।
ये दिल्लगी के 26 साल इकलौती फिल्म
ये फिल्म अक्षय कुमार और काजोल की इकलौती फिल्म है। हालांकि फिल्म में दोनों की ही केमिस्ट्री की तारीफ हुई थी लेकिन फिर भी अक्षय कुमार और काजोल को दोबारा किसी ने साथ में साईन नहीं किया।
ये दिल्लगी के 26 साल पहली पसंद
इस फिल्म में सैफ अली खान के रोल के लिए पहली पसंद थे अजय देवगन। लेकिन पता नहीं क्यों उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया।
ये दिल्लगी के 26 साल हॉलीवुड रीमेक
ये फिल्म अंग्रेज़ी फिल्म सबरीना की कॉपी थी। फिल्म में हम्फ्री बोगार्ट का किरदार अक्षय कुमार ने निभाया था। वहीं काजोल और सैफ ऑड्री हेपबर्न और विलियम होल्डन के किरदारों में थे।
ये दिल्लगी के 26 साल पुराना इंटरव्यू
फिल्म की टीम, एक इंटरव्यू देते हुए। काजोल और सैफ ने साथ में कुछ फिल्मों में काम किया वहीं अक्षय और सैफ उस समय की एक हिट जोड़ी हुआ करते थे।
ये दिल्लगी के 26 साल यशराज का सफर
इस फिल्म के बाद जहां काजोल यशराज का अटूट हिस्सा हो गईं वहीं अक्षय कुमार, यशराज फिल्म्स की दिल तो पागल है में नज़र आए। इसके बाद वो यशराज से दूर हो गए।
ये दिल्लगी के 26 साल सैफ और यशराज फिल्म्स
वहीं सैफ अली खान ने यशराज फिल्म्स के साथ हम तुम, सलाम नमस्ते जैसे कई हिट फिल्में दी लेकिन एक गलतफहमी के बाद उनके और आदित्य चोपड़ा के रिश्तों में खटास आ गई और उन्होंने भी यशराज से नाता तोड़ लिया।
ये दिल्लगी के 26 साल हो रही है वापसी
दिलचस्प है कि अक्षय कुमार और सैफ अली खान, दोनों ही यशराज फिल्म्स के साथ वापसी कर रहे हैं। जहां सैफ अली खान बंटी और बबली 2 में दिखाई देंगे वहीं अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान के साथ।
ये दिल्लगी के 26 साल दिलचस्प गाने
इस फिल्म के गाने दिलचस्प थे। लता मंगेशकर ने इस फिल्म के लिए एक ही दिन में चार गाने रिकॉर्ड किए थे। म्यूज़िक था समीर सेन - दिलीप सेन के और बोल थे समीर के।
source: filmibeat.com