1975 में जया ने अमिताभ बच्चन से पूछा था- 'कोरोना का फंक्शन क्या है?'

पिछले कुछ महीनों से कोरोना शब्द सभी की जुंबा पर चढ़ा हुआ है। हर दिन कोरोना से संक्रमित मरीजों और मृतकों की संख्या में इजाफा हो रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कोरोना के बारे में साल 1975 में ही जया ने अमिताभ बच्चन से पूछा था। हालांकि वो एक फिल्म का सीन था। ऐसे में आपको आगे बताते हैं उस सीन और फिल्म के बारे में।

दरअसल साल 1975 में रिलीज हुई फिल्म चुपके चुपके में एक सीन था, जहां जया और अमिताभ बच्चन बात करते दिखते हैं। उस सीन में अमिताभ बच्चन बॉटनी (वनस्पति विज्ञान) के प्रोफेसर की एक्टिंग करते हैं (क्योंकि फिल्म के मुताबिक हकीकत में धर्मेंद्र बॉटनी के प्रोफेसर थे)। उस वक्त जया बच्चन उनसे पूछती हैं कि, 'कोरोना का फंक्शन क्या है?' बता दें कि उस सीन में जया का सवाल बॉटनी से जुड़ा था न कि कोरोना वायरस से।
वैसे बात फिल्म चुपके चुपके की करें तो फिल्म का निर्देशन ऋषिकेश मुखर्जी ने किया था। 1975 में रिलीज हुई इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और जया के साथ ही धर्मेंद्र, शर्मिला टैगोर, ओम प्रकाश, उषा किरण और असरानी भी मुख्य किरदारों में नजर आए थे। फिल्म के साथ ही साथ इसका संगीत भी दर्शकों को काफी पसंद आया था।
बता दें कि अगर आप भी ये फिल्म देखना चाहते हैं तो इसे यूट्यूब, गूगल प्ले मूवीज, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव पर देख सकते हैं। इसके साथ ही आप इस फिल्म को जियो मूवीज एप पर भी देख सकते हैं। गुलजार के लिखे डायलॉग्स और सचिन देव बर्मन का संगीत आज भी आपके दिल को छू जाएगा।
गौरतलब है कि पूरे विश्व में कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। पूरी दुनिया में जहां अभी तक कुल 3,568,217 मामले सामने आ चुके हैं तो वहीं देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 49,391 हो चुकी हैं। इसके साथ ही 1694 लोगों की मौत भी हो चुकी हैं।

अन्य समाचार