आलिया भट्ट (Alia Bhatt) लॉकडाउन खुलने के बाद आने वाली दिक्कतों लेकर परेशान हैं। लॉकडाउन में तीन से चार महीने गुजरने के बाद उन्हें अपनी फिल्मों की शूटिंग डेट्स को मैनेज करने में खासी दिक्कतें आएंगी। लॉकडाउन खुलने के बाद उन्हें चुनना होगा कि वह सबसे पहले किस फिल्म को प्राथमिकता दें। आलिया के पास फिल्मों की लाइन लगी है। करण जौहर द्वारा निर्देशित मल्टीस्टारर फिल्म तख्त की भी शूटिंग इटली में शुरू होने वाली थी कि पूरे विश्व पर कोरोना के बादल मंडरा गए। वहीं एसएस राजामौली की अगली फिल्म आरआरआर की शूटिंग शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी थे।
इसके अलावा करण जौहर द्वारा प्रोड्यूस की जा रही फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग का कुछ ही हिस्सा बाकी है। जिसमें आलिया पहली बार रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन और नागार्जुन के साथ नजर आएंगी। आलिया अपने पिता महेश भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म सड़क-2 भी कर रही है, जिसमें संजय दत्त, पूजा भट्ट और आदित्य रॉय कपूर हैं। इस फिल्म का भी कुछ हिस्सा ऊटी में शूट होना है आलिया की पांचवी फिल्म संजय लीला भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी है, जिसमें वह साठ की दशक की मुंबई में एक कोठे की मालकिन के रूप में नजर आएंगी। फिल्म में वह पंद्रह से लेकर सत्तर साल तक की महिला की भूमिका में दिखेंगी। इस फिल्म का करोड़ों का सैट फिल्मीसिटी में लगा-लगा धूल खा रहा है।
Virat Kohli और Rohit Sharma, शाहरुख खान-आमिर खान-अक्षय कुमार के साथ इस बड़े कॉन्सर्ट में होंगे शामिल
लॉकडाउन खुलने के बाद आलिया का सबसे बड़ा सिरदर्द यही होगा कि वह सबसे पहले कौन सी फिल्म पूरी करें। लॉकडाउन के पहले उनकी सारी फिल्मों की डेट्स तय थी लेकिन कोरोना ने सारा शेड्यूल खराब कर दिया है। जैसे ही लॉकडाउन खुलेगा सारे निर्माता उनके पास शूटिंग की डेट्स के लिए भागे आएंगे। ऐसे में आलिया के लिए यह तय करना कि कौन सी फिल्म उनके लिए जरूरी है और किसे पहले किया जाए तय करना मुश्किल होगा, क्योंकि सारी ही फिल्में बड़े निर्देशकों की है। आलिया कुछ भी अपने हाथों से जाने नहीं देना चाहेंगी।