बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने हाल ही में 'सो पॉज़िटिव' नाम का एक प्लेटफार्म शुरू किया है, इस प्लेटफार्म के ज़रिए अनन्या सोशल मीडिया बुलिंग (सोशल मीडिया पर होने वाली अत्याधिक ट्रोलिंग और गाली-गलौच) के ख़िलाफ़ लोगों को जागरूक करने का काम कर रही हैं.
जल्द ही अनन्या अपने इस प्लेटफार्म पर इंटरनेशनल सिंगर और गिटारिस्ट जेम्स मैकवे के साथ मिलकर सोशल मीडिया बुलिंग के ख़िलाफ़ लोगों को जागरूक करती हुई नज़र आएंगी. अनन्या और जेम्स मैकवे 8 मई को शाम 7 बजे एक इंस्टाग्राम लाइव के ज़रिए लोगों से रूबरू होंगे.
A topic that has poised to turn into the biggest online concern, cyber bullying. Join us for our live session with @ananyapanday and @jamesmcvey to discuss more about posting without roasting. @bottomlinemedia . . #SwachhSocialMedia #positivity #positivevibes #positivefeed #socialchange #digitalresponsibility #socialawareness #sopositive #sopositivedsr #antisocialmediabullying #ananya #ananyapanday
A post shared by So Positive (@sopositivedsr) on May 6, 2020 at 2:43am PDT
विश्व प्रसिद्ध ब्रिटिश बैंड 'The Vamps' के लीड गिटारिस्ट जेम्स मैकवे दुनियाभर में सोशल मीडिया पर सकारात्मकता फैलाने के लिए जाने जाते हैं.
इस डिजिटल युग में युवक और बच्चे सोशल मीडिया बुलिंग से सबसे अधिक प्रभावित होते हैं. अनन्या की ये पहल इस मुद्दे को हाईलाइट करने और सोशल मीडिया बुलिंग से निपटने में लोगों की मदद करेगा.
ur not stuck @ home, ur safe @ home ☺️? @dabbooratnani ? #StayHome #StaySafe #StayPositive
A post shared by Ananya ?? (@ananyapanday) on Apr 15, 2020 at 7:01am PDT
इस बारे में बात करते हुए अनन्या पांडे ने कहा, "सोशल मीडिया बुलिंग एक ऐसी बुराई है, जिसका सामना लोग रोजाना कई प्लेटफॉर्म पर करते हैं. मुझे खुशी है कि जेम्स मैकवे और मैं इस बुराई को अपने तरीके से मिलकर लड़ेंगे. दुनिया इस वक़्त एक मुश्किल दौर से गुज़र रही है और ये पहले से भी ज़्यादा दयालु होने और सकारात्मकता फैलाने का वक़्त है. 'सो पॉज़िटिव' अलग-अलग तरीकों से जागरूकता पैदा कर रहा है और हमारा उद्देश्य सकारात्मकता फैलाकर सोशल मीडिया बुलिंग की नकारात्मकता को ख़त्म करना है. मैं वास्तव में जेम्स के साथ इस बातचीत का इंतज़ार कर रही हूं."
rise & shine ? #AnissaMaanGayi ❤️
A post shared by Ananya ?? (@ananyapanday) on Feb 3, 2020 at 7:20pm PST
अपने एक्सपीरियंस शेयर करते हुए जेम्स मैकवे ने कहा, "महामारी के इस कठिन समय में, हम पहले से कहीं अधिक सोशल मीडिया का उपयोग कर रहे हैं. जब मैं बुलिंग से गुज़र रहा था तो मैंने अलग-थलग और अकेला महसूस किया. इसके बावजूद कि आप कहां रहते हैं या आपका बैकग्राउंड क्या है, यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि आप कभी भी अकेले नहीं हैं. लाखों अन्य भी एक ऐसे ही दर्दनाक अनुभव से गुज़र रहे हैं और मुझे विश्वास है कि हम बातचीत को आगे बढ़ाते हुए, बुलिंग को ख़त्म करने की लड़ाई में शामिल हो सकते हैं. मैं 'सो पॉज़िटिव' के मंच पर अनन्या से बातचीत करने और उनके अनुभवों के बारे में जानने के लिए उत्साहित हूं."
'सो पॉज़िटिव' अनन्या पांडे की एक पहल है जो पर्याप्त डेटा, अनुसंधान और व्यवहार संबंधी आंकड़ों के को ध्यान में रखते हुए काम करती है. इस पहल का उद्देश्य सोशल मीडिया बुलिंग के बारे में जागरूकता पैदा करना और उसे लोगों तक पहुंचाना है.