भारत में कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के चलते टीवी चैनलों को इधर उधर से सामग्री जुटाने की आवश्यकता पड़ रही है। हाल ही में जनरल एंटरटेनमेंट चैनलों में से एक स्टार प्लस ने भी राष्ट्रीय चैनल दूरदर्शन पर शानदार प्रदर्शन कर चुके रामानंद सागर के प्रतिष्ठित धारावाहिक 'रामायण' को भी अपने चैनल पर प्रसारित करना शुरू किया है। लॉकडाउन की वजह से भारत भर में सभी फिल्मों और टीवी धारावाहिकों की शूटिंग बंद हैं। चैनलों के पास दिखाने के लिए कुछ नया नहीं है इसलिए वह अपने पुराने धारावाहिकों का ही रिपीट टेलीकास्ट कर रहे हैं। जरूरत पड़ने पर चैनल कुछ एक ऐसे ही शोज को एक दूसरे से लेकर अपने चैनल पर प्रसारित कर रहे हैं।
एमएक्स प्लेयर की चर्चित वेब सीरीज क्वीन का प्रसारण जी टीवी पर करने की चर्चा का सच जानने के लिए अमर उजाला ने जी टीवी की पीआर टीम से भी संपर्क किया। लेकिन, फिलहाल जी टीवी के प्रवक्ता अभी कुछ कहने से बच रहे हैं। बताया जाता है कि दोनों कंपनियों के बीच इस बारे में चल रही बातचीत का अंतिम नतीजा जल्द ही सामने आ जाएगा।