कोरोना महामारी की वजह से देश भर में लॉकडाउन है और फिलहाल कोई अंदाजा नहीं की स्थिति में कब तक सुधार होगा। लॉकडाउन से फिल्म इंडस्ट्री बेहद प्रभावित हुई है। दो महीनों से सिनेमाघर बंद हैं, फिल्मों की शूटिंग रूकी है। जो फिल्में रिलीज होने वाली थीं, जो पोस्टपोन हो चुकी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इंडस्ट्री को 1 हजार करोड़ से ऊपर का नुकसान हो चुका है।
लेकिन यदि आने वाले कुछ दिनों में स्तिथि में सुधार देखा जाए और लॉकडाउन खत्म हो जाए तो कई बड़ी बॉलीवुड फिल्में हैं, जो इस साल रिलीज की जा सकती है। साल के अंत में रिलीज होने वाली ज्यादातर फिल्में अब 2021 तक घिसक जाएंगी, जबकि मार्च के बाद से पोस्टपोन हुई फिल्में साल के अंत तक रिलीज की जा सकती है।
लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी निर्माताओं को थोड़ा इंतजार करना होगा.. क्योंकि फिलहाल कुछ वक्त लोग सिनेमाघर या भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से कतराएंगे। लेकिन साल के अंत के दो- तीन महीनों में फिल्में रिलीज की जा सकती हैं।
कुछ फिल्में हैं, जिनकी सिर्फ कुछ दिनों की शूटिंग ही बची है, कुछ का सिर्फ पोस्ट- प्रोडक्शन का काम है, जबकि कुछ पूरी तरह से रिलीज को तैयार है। रिपोर्ट्स की मानें तो स्तिथि सुधरते ही सूर्यवंशी और 83 को रिलीज कर दिया जाएगा। वहीं, कई अन्य फिल्में भी हैं, जो बॉक्स ऑफिस को राहत दे सकती है।
पाकिस्तानी क्रिकेटर ने जाहिर की इच्छा- "मेरी बॉयोपिक के लिए सलमान खान बिल्कुल फिट रहेंगे"
2020 में रिलीज हो सकती हैं ये फिल्में सूर्यवंशी
रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में एटीएस अफसर के किरदार में दिखेंगे अक्षय कुमार। यह फुल एक्शन ड्रामा फिल्म 24 मार्च 2020 को रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोरोना की वजह से पोस्टपोन हो गई।
इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कैटरीना कैफ दिखेंगी। जबकि अजय देवगन और रणवीर सिंह भी अहम किरदारों में होंगे। कोई शक नहीं कि ये फिल्म जब भी रिलीज होगी, 200-250 करोड़ तक का बिजनेस जरूर करेगी।
2020 में रिलीज हो सकती हैं ये फिल्में 83
वहीं, कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म 83 भी पूरी तरह से तैयार है। लिहाजा, स्तिथि में सुधार के बाद इसे तुरंत रिलीज किया जा सकता है।
फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी। 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप पर बनी इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी बेसब्री है। फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण दिखेंगे।
2020 में रिलीज हो सकती हैं ये फिल्में राधे
प्रभुदेवा के निर्देशन में बन रही यह फिल्म ईद 2020 पर रिलीज होने वाली थी। लेकिन फिलहाल आगे बढ़ चुकी है। फिल्म में सलमान खान, दिशा पटानी, जैकी श्राफ, रणदीप हुडा जैसे सितारे नजर आएंगे।
ईद पर भले ही फिल्म ना रिलीज हो पाई हो। लेकिन लॉकडाउन के बाद.. दिवाली पर सलमान राधे के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर सकते हैं।
2020 में रिलीज हो सकती हैं ये फिल्में लक्ष्मी बम
वहीं, अक्षय कुमार स्टारर लक्ष्मी बम भी ईद 2020 पर रिलीज होने वाली थी। ये फिल्म भी पूरी तरह से तैयार है। यहां तक की खबर है कि शायद इसी ओटीटी पर रिलीज किया जा सकता है।
लेकिन यदि लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार किया जाए.. तो अक्षय कुमार के स्टारडम को देखते हुए इससे भी 100 करोड़ तक की उम्मीद लगाई जा सकती है।
2020 में रिलीज हो सकती हैं ये फिल्में भूल भुलैया 2
कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 जुलाई में रिलीज होने वाली थी। यदि स्तिथि संभल जाए तो इस फिल्म को ज्यादा पोस्टपोन नहीं करनी पड़ सकती है। फिल्म लगभग तैयार है।
2020 में रिलीज हो सकती हैं ये फिल्में भुज - द प्राइड ऑफ इंडिया
स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक की कहानी लिए अजय देवगन इस शानदार वॉर फिल्म के साथ आएंगे। फिल्म में अजय देवगन के साथ नोरा फतेही, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, शरद केलकर और एमी वर्क मुख्य किरदारों में होंगे। फिल्म के निर्देशक हैं अभिषेक दुधैया। फिल्म 14 अगस्त 2020 को रिलीज होने वाली है।
शूटिंग समय पर खत्म ना होने की वजह से भले ही फिल्म अगस्त में रिलीज ना हो पाए, लेकिन साल के अंत तक रिलीज हो सकती है।
2020 में रिलीज हो सकती हैं ये फिल्में सत्यमेव जयते 2
जॉन अब्राहम की हिट फिल्म 'सत्यमेव जयते' की सीक्वल फिल्म सत्यमेव जयते 2 इसी साल अक्टूबर में रिलीज होने वाली है। फिल्म लगभग तैयार है। औौर इस साल के अंत तक रिलीज की जा सकती है।
source: filmibeat.com