बक्सर : जिलाधिकारी अमन समीर ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जिला के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों के साथ कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति का मुकाबला करने हेतु प्रखंडों में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक निर्देश दिए। खासकर प्रखंड क्वारंटाइन सेंटरों का नियमित निरीक्षण करने और उसका प्रतिवेदन देने से संबंधित निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन सेंटरों पर व्यवस्था के लिए पूर्व में कई आदेश निर्गत किए गए हैं। उन्हीं आदेशों के अनुपालन के लिए सभी प्रखंडों में प्रतिदिन वरीय प्रभारी पदाधिकारी भ्रमण कर विहित प्रपत्र में उन्हें प्रतिवेदन देंगे। इस दौरान वाहन कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी को अन्य राज्यों अथवा अन्य जिलों से आने वाले आप्रवासी कामगारों, मजदूरों एवं छात्रों को उनके गंतव्य स्थलों तक पहुंचाने हेतु वाहनों की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। वहीं, जिला आपूíत पदाधिकारी को ससमय नये राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया को पूर्ण करने का आदेश दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
भारी बारिश से खलिहान में रखी गेहूं की फसल बर्बाद यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस