गांधीनगर.भारतीय जनता पाटी राष्ट्रीय पार्टी की तरह देश मे उभरकर सामने आई और देश विदोशों मे अपना ध्वज कमल लहराया. आज एक एक व्यक्ति के जीवन का विचार करते हुए एक कार्यकर्ता की हैसियत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता हित की बातों का विचार विमर्श कर रहे है और नॉवेल कोरोना वायरस जैसी बीमारी से बचने के नए नए तोर तरीके जनता तक कार्यकर्ताओ के माध्यम से पहुँचा रहे है. पार्टी में कार्यकर्ता की हैसियत एक नेता से भी बढ़कर मानी जाती है. कार्यकर्ता है तो पार्टी का बजूद है वरना कई पार्टी आकर चली गई. आज हम बात कर रहे है अहमदबाद के बापूनगर इंडिया कॉलोनी वॉर्ड की जहाँ पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता छोटू यादव, हरिसिंह सिकरवार,अमन गुप्ता, जिग्नेश यादव जैसे कई कार्यकर्ता गली गली, मोहल्ला मोहल्ला जाकर पार्टी का परिचम लहराया. छोटू यादव एवंम उनके सभी साथियों का कहना है कि पार्टी हो या न हो हमारा अधिकार है लोगों की सेवा इस घड़ी में करना. आज हम लोगों की सेवा करेंगे तो कोन करेगा. सेवा के लिए कोई जाति धर्म, बड़ा छोटा, अमीर-गरीब नही देखा जाता. मानवधर्म ही हमारा संकल्प है और आज हम इसी संकल्प के साथ लोगों की सेवा कर रहे है. फिलहाल हम यह सेवा राम भरोसे कर रहे है हमे नाम नही चाहिए सिर्फ हमारे कारण लोगों का काम होना चाहिए, यही हमारा उद्देश्य है. जबसे लोकडाउन जारी हुआ तबसे छोटू यादव के साथी लोगों की सेवा कर रहे है. जहाँ गरीब जनता है वहाँ जीवन जरूरियात सामग्री मुहिया कराई. ऐसा नही की पार्टी ने दिया तभी सेवा की है बल्कि घर से भी छोटू यादव ने सेवा के नाम पर नाम रोशन कर एक अलग छवि समाज मे उपस्थित की. सुबह से जरूरियात मंद भूखे लोगों को खाना खिलाना, मोहल्लों को सेनेटाइजर करवाना, हाथ के गलेप्स बांटना, मास्क वगेरे वितरण कर कोरोना को हराने की शपथ लेकर कार्य कर रहे है. पुलिस, महानगर के कर्मचारी, डॉक्टर्स, और ऐसे कार्यकर्ताओ को सलाम.
पार्टी में कार्यकर्ता की हैसियत एक नेता से भी बढ़कर मानी जाती है. कार्यकर्ता है तो पार्टी का बजूद है वरना कई पार्टी आकर चली गई. आज हम बात कर रहे है अहमदबाद के बापूनगर इंडिया कॉलोनी वॉर्ड की जहाँ पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता छोटू यादव, हरिसिंह सिकरवार,अमन गुप्ता, जिग्नेश यादव जैसे कई कार्यकर्ता गली गली, मोहल्ला मोहल्ला जाकर पार्टी का परिचम लहराया. छोटू यादव एवंम उनके सभी साथियों का कहना है कि पार्टी हो या न हो हमारा अधिकार है लोगों की सेवा इस घड़ी में करना. आज हम लोगों की सेवा करेंगे तो कोन करेगा. सेवा के लिए कोई जाति धर्म, बड़ा छोटा, अमीर-गरीब नही देखा जाता. मानवधर्म ही हमारा संकल्प है और आज हम इसी संकल्प के साथ लोगों की सेवा कर रहे है. फिलहाल हम यह सेवा राम भरोसे कर रहे है हमे नाम नही चाहिए सिर्फ हमारे कारण लोगों का काम होना चाहिए, यही हमारा उद्देश्य है. जबसे लोकडाउन जारी हुआ तबसे छोटू यादव के साथी लोगों की सेवा कर रहे है. जहाँ गरीब जनता है वहाँ जीवन जरूरियात सामग्री मुहिया कराई. ऐसा नही की पार्टी ने दिया तभी सेवा की है बल्कि घर से भी छोटू यादव ने सेवा के नाम पर नाम रोशन कर एक अलग छवि समाज मे उपस्थित की. सुबह से जरूरियात मंद भूखे लोगों को खाना खिलाना, मोहल्लों को सेनेटाइजर करवाना, हाथ के गलेप्स बांटना, मास्क वगेरे वितरण कर कोरोना को हराने की शपथ लेकर कार्य कर रहे है. पुलिस, महानगर के कर्मचारी, डॉक्टर्स, और ऐसे कार्यकर्ताओ को सलाम.
छोटू यादव एवंम उनके सभी साथियों का कहना है कि पार्टी हो या न हो हमारा अधिकार है लोगों की सेवा इस घड़ी में करना. आज हम लोगों की सेवा करेंगे तो कोन करेगा. सेवा के लिए कोई जाति धर्म, बड़ा छोटा, अमीर-गरीब नही देखा जाता. मानवधर्म ही हमारा संकल्प है और आज हम इसी संकल्प के साथ लोगों की सेवा कर रहे है. फिलहाल हम यह सेवा राम भरोसे कर रहे है हमे नाम नही चाहिए सिर्फ हमारे कारण लोगों का काम होना चाहिए, यही हमारा उद्देश्य है. जबसे लोकडाउन जारी हुआ तबसे छोटू यादव के साथी लोगों की सेवा कर रहे है. जहाँ गरीब जनता है वहाँ जीवन जरूरियात सामग्री मुहिया कराई. ऐसा नही की पार्टी ने दिया तभी सेवा की है बल्कि घर से भी छोटू यादव ने सेवा के नाम पर नाम रोशन कर एक अलग छवि समाज मे उपस्थित की. सुबह से जरूरियात मंद भूखे लोगों को खाना खिलाना, मोहल्लों को सेनेटाइजर करवाना, हाथ के गलेप्स बांटना, मास्क वगेरे वितरण कर कोरोना को हराने की शपथ लेकर कार्य कर रहे है. पुलिस, महानगर के कर्मचारी, डॉक्टर्स, और ऐसे कार्यकर्ताओ को सलाम.