टॉयलेट में फोन यूज करना बीमारियों को देता है बुलावा

वर्तमान समय में मोबाइल फोन हर इंसान का जरूरी हिस्सा बन गया है। कई लोगों के लिए तो स्मार्टफोन पूरी तरह आदत बन गए हैं और मजबूरी भी। लेकिन कई लोग तो ऐसे भी होते है जो टॉयलेट में फोन उपयोग करने की आदत बना लेते है। कुछ लोग तो टॉयलेट में इस समय गेम खेलना बहुत पसंद करते हैं, तो कुछ दोस्तों के चैट करते हैं।

अगर आप भी टॉयलेट में स्मार्टफोन का उपयोग करते है तो अब इससे पूरी तरह सावधान हो जाइएं क्योंकि टॉयलेट में फोन का उपयोग करना कई गंभीर बीमारियों को आमंत्रण देता है। जो लोग टॉयलेट में भी अपना फोन ले कर जाते हैं, उनके फोन पर टॉयलेट सीट से भी ज्यादा कीटाणु मौजूद होते हैं।
जो हमेशा हाथ में रहने वाले फोन के जरिए पूरी तरह फैलते हैं। आप टॉयलेट सीट पर हाथ में फोन ले कर बैठते हैं उसके बाद अगर आप अपना हाथ पूरी तरह धो भी लेते हैं तो भी उन कीटाणिओं का कुछ नहीं बिगड़ता जो टॉयलेट फ्लश से आप के हाथ और फिर मोबाइल तक पूरी तरह पहुंचता है।
आप के हाथ में मौजूद स्मार्ट फोन वायरस की सबसे मनपसंद जगह है क्योंकि फोन से मिलने वाली गर्मी उसे जिंदा रहने में बहुत मदद करेंगी। अपके हाथ में लगी मिठाई या कुछ भी हाथ में लिए फोन पर लग जाती है तो वायरस का आप के फोन पर रहना और अधिक आसान हो जाता है। बैक्टीरिया और वायरस का फैलना इस बात पर भी पूरी तरह निर्भर करता है कि आप कौन सा टॉयलेट उपयोग करते हैं।
मसलन अगर आप अपने घर का टॉयलेट उपयोग करते हैं तो उसमें संक्रमण की संभावना बहुत कम होती है। अगर किसी हॉस्पिटल या मॉल का टॉयलेट यूज करते हैं तो आप अत्यधिक बीमार भी हो सकते हैं।

अन्य समाचार