चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए लड़कियां अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय

चेहरे को समय-समय पर स्क्रब द्वारा सफाई करने से हमें ब्लैक और वाइट हेड से निजात मिलती है और इसके साथ ही हमारे चेहरे से मृत त्वचा का सफाया हो जाता है। हफ्ते में एक बार घर पर स्क्रब करना लाभदायक होता है क्यूंकि इससे हमारी त्वचा के रोम छिद्र भी खुल जाते हैं।

फायदेमंद होते है घरेलु स्क्रब:
# मसूर की दाल का स्क्रब: मसूर की दाल मृत त्वचा हटाने के साथ ही त्वचा को कोमल बनाए रखने में भी मद्दगार साबित होती है। मसूर की दाल को दरदरा पीसकर रख लें. अब इसमें थोडा पानी मिलाकर पेस्ट बनाए और हलके हाथों से अपने चेहरे पर मले।
# संतरे के छिलके: संतरे के छिलकों में अच्छी मात्रा में विटामिन होता है जो त्वचा के लिए लाभकारी होता है। संतरे के छिलको को कुछ समय के लिए सुखा दें और उसके बाद उसे पीस लें। इस पाउडर में शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं और ठन्डे पानी से धो ले।
# केला और शक्कर: केला कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है और इसी तरह यह आपकी त्वचा के लिए भी अच्छा माना जाता है। पके हुए केले को शक्कर के साथ पेस्ट बना कर अपने चहरे पर हलके हाथों से मालिश करें।

अन्य समाचार