बॉलीवुड का ये फेसम प्रोड्यूसर इरफान खान की फै​मली की आर्थिक मदद के लिए आया आगे, जानें पूरी डिटेल

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का जाना फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ा झटका रहा है. इरफान खान का निधन 29 अप्रेल को हुआ था. 53 वर्ष के इरफान खान ने मुंबई के कोकिलाबेन अस्‍पताल में आखिरी सांस ली. उनके निधन की समाचार से अभी तक उनके फैंस व परिवार वाले सदमे में हैं. इरफान खान अपने पीछे पत्नी सुतापा सिकदर व दो बेटे अयान व बाबिल खान को छोड़ गए हैं. वहीं अब इरफान खान को लेकर एक बड़ी समाचार सामने आ रही है. समाचार है कि प्रोड्यूसर दिनेश विजन ने उनकी फैमली की आर्थिक मदद के लिए हाथ बढ़ाया है.

इरफान खान ने दिनेश विजन के साथ 'हिंदी मीडियम' व 'अंग्रेजी मीडियम' जैसी दो सक्सेसफुल फिल्मों में कार्य किया है. इन दोनों फिल्मों ने जमकर कमाई की है. यही नहीं बाद में इन दोनों फिल्मों को एक अच्छी कमाई के लिए इसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर भी बेच दिया गया. बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, दिनेश विजन, इरफान खान की पत्नी व दो बेटों के लिए एक फंड की स्थापना कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार दिनेश का मानना है कि इरफान कभी भी उस तरह के पैसे कमाने के लिए तैयार नहीं हुए, जिसके वो हकदार थे. दिनेश का बोलना है कि इरफान की सारी सेविंग इंग्लैंड में उनके महंगे उपचार में खर्च हो गई है. इरफान खान परवार के लिए वैसे बहुत कम सेविंग बची है. दिनेश विजन ने इरफान खान के साथ की अपनी दो फिल्मों से बहुत ज्यादा पैसे कमाए. इतना ही नहीं, इरफान ने 'अंग्रेजी मीडियम' करने का निर्णय तब किया जब वो पूरी तरह से स्वास्थ्य भी नहीं थे. ऐसे में दिनेश को लगता है कि उनका फर्ज है कि वो इरफान के परिवार की आर्थिक सुरक्षा दे सकें.
इरफान खान के वर्कफ्रेंट की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड ही नहीं ​बल्कि हॉलीवुड तक की फिल्म में कार्य किया है. उनकी पहली फिल्म वर्ष 1988 में आई 'सलाम बॉम्बे' थी. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों 'कमाल की मौत', 'दृष्टि', 'एक चिकित्सक की मौत', 'कसूर', 'हासिल', 'तुलसी', 'पीकू', 'अंग्रेज़ी मीडियम' 'पान सिंह तोमर', 'द लंचबॉक्स', 'तलवार', 'लाइफ ऑफ पाई', 'मुंबई मेरी जान', 'साहेब बीवी व गैंगस्टर रिटर्नस', 'हिंदी मीडियम', 'मकबूल' जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का दम दिखाया.

अन्य समाचार