बक्सर : सिकरौल थाना के भदार गांव स्थित अनुसूचित बस्ती में शराब बनने की सूचना पर पहुंची पुलिस पर बस्ती के लोगों ने हिसक हमला कर दिया। इस दौरान पुलिस की गाड़ी पर जमकर पथराव किया गया। इस हमले के चलते पुलिस के जवानों को जान बचाकर भागना पड़ा। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने चौकीदार के घर पहुंचकर वहां भी तोड़फोड़ और पत्थरबाजी की गई। जिसमें चौकीदार के स्वजनों को गंभीर चोटें आई है।
उक्त घटना सोमवार देर शाम की है। जब थाने के एसआइ रंजन पासवान पुलिस बल के साथ मुसहर टोली में जब्त शराब मामले में अनुसंधान को पहुंचे थे। इस घटना को लेकर थाने में 15 नामजद व 25 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। जबकि, बस्ती के लोग पुलिस पर मारपीट और तोड़फोड़ करने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह सिकरौल पुलिस अनुसूचित बस्ती में छापेमारी कर मलाई मुसहर के घर से डेढ़ लीटर महुआ शराब के साथ काफी मात्रा में जावा-महुआ बरामद किया गया। इस मामले में मलाई मुसहर, उसकी पत्नी और बेटे पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसी के अनुसंधान के लिए देर शाम पुलिस पहुंची थी। पुलिस के पहुंचते ही लोग उग्र हो उठे और पुलिस बल पर हमला बोल दिए। पुलिस पर हमऐ की सूचना पर पहुंची सिकरौल से अतिरिक्त पुलिस बल और बासुदेव ओपी पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए काफी देर तक बस्ती में सर्च अभियान चलाया। इधर, चौकीदार के स्वजन के बयान पर भी 10 नामजद और 20 अज्ञातपर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
नियोजित शिक्षकों ने किया डुमरांव बीआरसी में योगदान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस