साँवलापन लाइफ में कई जगह अड़चनें पैदा करता है। कई लड़कियों का रंग सांवला होता है और वो हमेशा इसी प्रयास में रहती है की कैसे वो अपने रंग को गोरा बना सके। लेकिन लाख प्रयासों के बाद भी उनका रंग गोरा नहीं हो पाता है, पर क्या आपको पता है की मेकअप के इस्तेमाल से अपनी अपनी डार्क स्किन को गोरा बना सकती है।
कैसे सांवलेपन को दूर करें:
# अगर आपकी स्किन का रंग सांवला है तो इसके लिए जब भी आप फाउंडेशन का इस्तेमाल करे तो इस बात का ध्यान रखे की हमेशा अपनी स्किन टोन के हिसाब का चुनाव करे। हमेशा अपनी स्किन से मिलता जुलता फाउंडेशन इस्तेमाल करे,ऐसा करने से आपकी स्किन का रंग साफ़ नज़र आएगा।
# स्किन के डार्क होने पर हमेशा डार्क कलर की लिपस्टिक का ही इस्तेमाल करे। ऐसा करने से स्किन का रंग साफ़ नज़र आता है। डार्क स्किन वालो के लिए बेरी, बरगंडी, प्लम, पिंक, बेज़ और कॉफी जैसे डार्क शेड्स बेस्ट होते है।
# अगर रात को किसी पार्टी में जा रही है तो आँखों पर ब्राउन, कॉपर, बरगंडी, डार्क मेटैलिक, ब्लू और पर्पल जैसे शेड्स के आईशैडो अपनी आँखों पर लगाए। इसके अलावा दिन के में फंक्शन है तो पिंक और ब्राउन आईशैडो ट्राई करें।