71 साल की डिज़ाइनर अभी भी दिखती है जवान, फिगर 25 साल की मॉडल जैसा

मॉडलिंग करियर (Modeling Career) में अपना भविष्य देखने वाले युवाओं को अपनी फिटनेस (Fitness Tips) के बारे में अधिक ध्यान देने की जरुरत होती है। मॉडलिंग के शुरूआती दौर में लड़कियां (Modeling Career For Girls) अपनी फिगर को लेकर बहुत सचेत रहती हैं, और अच्छी बॉडी के लिए क्या खाना है क्या नहीं खाना (Diet For Good Figure) इस पर खूब ध्यान देती हैं। मॉडलिंग इंडस्ट्रीज में लड़कियां अपने वजन पर भी अधिक मेहनत (Girls Diet For Slim body) करती है और रेगुलर जिम में जाकर कसरत करती है।

लेकिन उम्र के ढलते पड़ाव पर जाकर ये मॉडल्स भी अपनी फिटनेस की फ़िक्र करना छोड़ देती हैं, लेकिन आज हम आपको 71 साल की डिज़ाइनर (Fashion Designer) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे देखकर आप उनकी उम्र को लेकर धोखा खा जाओगे।
71 वर्षीय वेरा वांग खुद को रखती है फिट
उम्र का मोड़ कोई भी हो, बस धड़कनो में नशा जिंदगी का होना चाहिए- जी हां ये लाइन अमेरिका के न्यूयोर्क (New York City) की रहने वाली वेरा वांग (Vera Wang ) पर एकदम सटीक बैठती है। वेरा वांग की उम्र 71 वर्ष है लेकिन उनको देखने वाले अकसर धोखा खा जाते हैं। आप भी एक नजर में उन्हें देखकर कोई 20 साल की मॉडल ही (Teen Age Models) समझेंगे, क्योंकि वेरा वांग कपड़े लेटेस्ट फैशन (Latest Fashion For Girls) वाले और बिलकुल स्टाइलिश लुक के मेक-अप (Girls Latest Beauty Tips) किए रहती हैं।
न्यूयोर्क की चर्चित फैशन डिज़ाइनर हैं वेरा वांग
वेरा वांग का जन्म न्यूयोर्क शहर (New York City) में सन 1949 में हुआ था। वेरा वांग के माता पिता दोनों मूल रूप से चीन (China Country) के थे, और 1940 में अमेरिका में आकर बस गए थे। वांग सबसे पहले अमेरिका की मशहूर (American Famous Fashion Company) फैशन कंपनी Vogue के साथ जुड़ी थी। 40 साल की उम्र में वांग अपनी जॉब्स छोड़कर स्वतंत्र रूप से खुद ब्राइडल वियर डिज़ाइनर (Bridal Wear Designer) बन गई थी।
चीन में भी रहती है चर्चित
71 वर्षीय वेरा वांग अमेरिका और यूरोप में बहुत चर्चित रहती है, साथ ही उनके स्टाइल के लिए वो चीन में भी बहुत चर्चित रहती हैं। वेरा वांग अपनी बॉडी को बिलकुल मैटेन किए हुए हैं। वांग स्टाइल के मामले में भी बहुत अपडेटेड रहती हैं।

अन्य समाचार