'धरती के नीचे के कीड़े जब काटते हैं तो होता है कांड', ये है अनुष्का शर्मा के पाताल लोक का रक्तचरित्र

इन किरदारों को निभाएंगे कलाकार सीरीज के कलाकारों के बारे में जानकारी यह है कि मुख्य अभिनेता नीरज काबी इसमें उस पत्रकार संजीव मेहरा की भूमिका निभाएंगे जिसको मारने की कोशिश की जाती है। नीरज को फिल्म 'तलवार' और नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'ताजमहल 1989' में देखा जा चुका है। जयदीप अहलावत हाथीराम चौधरी की भूमिका निभाएंगे, वहीं अभिषेक बनर्जी सीरियल किलर विशाल त्यागी यानी हथोड़ा के किरदार में नजर आएंगे। अभिनेत्री निहारिका लायरा दत्त सारा मैथ्यू के किरदार में नजर आएंगी, वहीं स्वास्तिका मुखर्जी को डॉली के किरदार में देखा जाएगा। सीरीज में गुल पनाग भी अहम भूमिका निभा रही हैं। उनके किरदार का नाम पर रेनू होगा।ये है सीरीज की संक्षिप्त कहानी इसकी कहानी एक ईमानदार इंस्पेक्टर हाथी राम चौधरी के इर्दगिर्द घूमती है, जो दिल्ली का एक हताश पुलिस वाला है। इस पुलिस वाले को अचानक से एक जाने-माने पत्रकार की हत्या का एक हाई प्रोफाइल केस थमा दिया जाता है। इस केस में वह चार संदिग्धों को हत्या करने के प्रयास में गिरफ्तार कर लेता है। इसके बाद भी उसे इस केस से निकलने का रास्ता नहीं सूझता और वह फंसता ही चला जाता है। हाथीराम हमेशा ईमानदारी का रास्ता ही चुनना चाहता है ताकि वह अपने बेटे की नजरों में एक हीरो बन सके।

कौन हैं निर्माता और निर्देशक इस सीरीज को 'उड़ता पंजाब' फिल्म को लिखने वाले सुदीप शर्मा ने लिखा है। साथ ही उन्होंने अनुष्का शर्मा और कर्णेश शर्मा के साथ मिलकर इस सीरीज को बनाया भी है। अनुष्का शर्मा की फिल्म 'परी' को निर्देशित करने वाले प्रोसित रॉय इसके निर्देशक हैं। इस काम में उनका साथ 'दृश्यम' का रीमेक बनाने वाले अविनाश अरुण ने दिया है।निर्माता का दावा सीरीज के निर्माताओं में से एक कर्णेश शर्मा ने कहा, 'हमारा लगातार यही प्रयास है कि हम भारतीय मनोरंजन की दुनिया में भरपूर मात्रा में नया कंटेंट लेकर आएं। इस साल क्लीन स्लेट फिल्म्ज अपने पांच साल पूरे कर रहा है। ऐसे में हमें अमेजॉन प्राइम वीडियो के साथ अमेजॉन ओरिजिनल सीरीज 'पाताल लोक' की घोषणा करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। यह शो प्यार का परिणाम है और हमें उम्मीद है कि हमने इसे जितने दिल से बनाया है, दुनिया में लोग उसी तरह इसे पसंद करेंगे!'var embedId = {jw:[],yt:[],dm:[]};function pauseVideos(vid){var players=Object.keys(embedId); players.forEach(function (key){var ids=embedId[key]; switch (key){case "jw": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){var player = jwplayer(id); if(player.getState() === "playing"){player.pause();}}}); break; case "yt": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){id.pauseVideo();}}); break;case "dm": ids.forEach(function (id){if (id !=vid && !id.paused){id.pause();}}); break;}});}var YTevent;function autoPlayYtVideo(player) {if(typeof NHCommand != "undefined" && NHCommand.isAutoPlayAllowed && NHCommand.isAutoPlayAllowed()){player.playVideo();ytVideoAutoPlayed = true;}}var ytOnLoadFn=[];function onYouTubePlayerAPIReady(){ytOnLoadFn.forEach(function(name){window[name]();});}function onYTEmbedLoad(ytp){embedId.yt.push(ytp);ytp.addEventListener("onStateChange", function(event){if(event.data === YT.PlayerState.PLAYING)pauseVideos(ytp);});}function pause(){pauseVideos()}var p; function ytcNwWMW4mxO8(){p = new YT.Player("div_cNwWMW4mxO8", {height: document.getElementById("div_cNwWMW4mxO8").offsetWidth * (9/16),width: document.getElementById("div_cNwWMW4mxO8").offsetWidth,videoId: "cNwWMW4mxO8",playerVars:{'autoplay':1,'loop':1,'mute':1}});onYTEmbedLoad(p)}ytOnLoadFn.push("ytcNwWMW4mxO8");if(!window.ytVideoAutoPlayed)setTimeout(function () {autoPlayYtVideo(p);}, 2000);if(NHCommand && NHCommand.getMainVideoId){document.getElementById(NHCommand.getMainVideoId()).style.display="none";}

अन्य समाचार