बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं। वह अक्सर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय भी रखते रहते हैं। साथ ही कई मुद्दों पर राजनेताओं और अभिनेताओं को घेरते भी रहते हैं। इस बार अनुपम खेर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में प्रतिक्रिया देने की वजह से सुर्खियों में हैं। उन्होंने ये प्रतिक्रिया कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच सरकार की ओर से हो रहे प्रयासों को लेकर दी है।
हाल ही में सरकार ने पूरे देश में तीसरा लॉकडाउन लगाया है। हालांकि सरकार ने इस लॉकडाउन में देश की जनता को थोड़ी छूट दी है, लेकिन सरकार की ओर से हो रहे प्रयासों को लेकर तमाम विपक्षी दल और नेता सवाल खड़े कर रहे हैं। मोदी सरकार के प्रयासों पर सवाल खड़े करने वालों को अभिनेता अनुपम खेर ने आड़े हाथ लिया और ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अनुपम खेर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'कुछ लोग पूरा प्रयास कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार के प्रयासों को असफल करने की। उनका कमयाब होना मुश्किल है, दो कारण! एक, जो बदनाम कर रहे हैं उनका ट्रैक रिकॉर्ड इतना बुरा है, उनकी बातों पर यकीन करना मुश्किल है। दूसरा, सच्चे प्रयासों में सच्चाई की खुशबू होती है'। अनुपम खेर के इस ट्वीट पर तमाम सोशल मीडिया यूजर्स और उनके फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। — Anupam Kher (@AnupamPKher)
अनुपम खेर कोरोना वायरस को लेकर अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए जागरूक करते रहते हैं और हर घटना अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं। बीते दिनों अनुपम खेर कोरोना वायरस पीड़ितों का इलाज करने गए स्वास्थ्य विभाग और पुलिसकर्मियों पर हुए हमले की आलोचना की थी। उन्होंने मुरादाबाद में डॉक्टर और पुलिसकर्मियों में पर हुए हमले पर सोशल मीडिया पर दुख जताया है।
अनुपम खेर ने ट्विटर पर लिखा था, 'डॉक्टर्स पर कुछ लोगों को हमला करते हुए देखता हूं तो अफसोस भी होता है और बेहद गुस्सा 'मुरादाबाद के डॉक्टर का खून से सना चेहरा देखकर बहुत तकलीफ हुई। उससे भी ज़्यादा तकलीफदेह है कुछ खास लोगों की खामोशी!' अनुपम खेर का ये ट्वीट काफी वायरल हुआ था।