कोरोना लॉकडाउन का तीसरा फेज बड़े दिलचस्प तरीके से शुरू हुआ। देश भर में 17 मई तक ये जारी रहेगा। जहां पर सरकार की तरफ से कुछ छूट दी गई है। जिसमें सबसे अधिक चर्चा शराब की दुकानें खुलने का रहा है। सोमवार यानी कि 4 अप्रैल को जब लॉकडाउन लगने के बाद पहली बार शराब की दुकानें ओपन हुई तो लोगों की लंबी लाइन से सड़क भर गई।
शराब की दुकानों के बाहर की कुछ तस्वीरें भी वायरल हुईं जहां पर महिलाएं भी नजर आयीं। जो कि अपनी बारी का इंतजार कर रही थीं। जिसे लेकर हंगामा मच गया।
शराब की दुकानों पर महिलाओं को देखने पर रामगोपाल वर्मा ने एक उन्होंने एक द कर अपनी नाराजगी जाहिर की। इस पर सोना मोहापात्रा ने उनकी क्लास लगा दी है। रामगोपाल वर्मा ने लिखा कि दुकान पर लाइन में लगी कौन हैं जो शराबी लोगों के खिलाफ आवाज उठाती हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर।
लॉकडाउन 3 में शराब खुलने का सोशल मीडिया में काफी मजाक भी उड़ा और कई स्टार्स ने इसे गलत फैसला भी बताया। इस पर कई दुकानों पर महिलाएं भी शराब लेने के लिए लाइन में दिखाई दी। इस पर रामगोपाल वर्मा ने एक ट्वीट किया जो कि वायरल हो गया।
लॉकडाउन 3 में शराब शराब खरीदने वाली महिलाओं के लिए रामगोपाल का ये ट्वीट
फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट करके लिखा है कि देखिए शराब की दुकान के बाहर लगी लाइन में कौन है? यही लोग शराबी लोगों के खिलाफ जमकर आवाज उठाती हैं। रामगोपाल का ये ट्वीट तेजी से वायरल हुआ। जिस पर सिंगर सोना मोहपात्रा भड़क गई हैं।
लॉकडाउन में खुली शराब की दुकान औरतों को भी मर्दों की तरह शराब खरीदने का हक
सोना मोहपात्रा ने रामगोपाल वर्मा के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि राम गोपाल वर्मा आपको भी एक लाइन में खड़े होने की जरूरत है। जहां असल में शिक्षा मिलती है। औरतों को भी मर्दों की तरह शराब खरीदने का हक है। हां, किसी को भी पीने के बाद हिंसक होने का अधिकार नहीं है।
लॉकडाउन 3 में शराब रवीना टंडन ने शराब की दुकान खुलने पर कहा
रवीना टंडन ने हालांकि शराब की दुकान खुलने का विरोध किया है। उन्होंने लिखा किफिर से पान और गुटखा थूकना शुरू हो जाएगा। ये वंडरफुल है।
लॉकडाउन 3 में शराब परेश रावल ने कहा कोई भी पीकर चीन नहीं जाएगा
वहीं इसे लेकर परेश रावल ने एक मजेदार बात लिखी है। उन्होंने कहा है कि पीने के बाद कृपया करके गाड़ी सीधे अपने घर ले जायें। कोई भी चीन से लड़ने नहीं जाएगा। सरकार की वाइन शॉप खोलने से पहले मार्मिक अपील।
लॉकडाउन में शराब लॉकडाउन के समय घरेलू हिंसा
निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी ने लिखा कि लॉकडाउन के समय घरेलू हिंसा भी जारी रहेगा। शराब की दुकानों के फिर से खुलने से उन महिलाओं और बच्चों को सिर्फ आंसू मिलेंगे, जो पुरूष आक्रमक व्यवहार पैटर्न अपनाते हैं।
source: filmibeat.com