कनिका कपूर अब पूरी तरह से स्वस्थ हो चुकी हैं. फिलहाल वह अपने माता-पिता के घर लखनऊ में रह रही हैं. लेकिन इस लॉकडाउन की वजह से वह अपने बच्चों से मिल नहीं पा रही हैं और उन्हें मिस कर रही हैं. दरअसल कनिका कपूर के बच्चे विदेश में रहते हैं. जिस वजह से अभी कनिका का उनके मिल पाना मुमकिन नहीं है. जिस वजह से उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने बच्चों का फोटो शेयर करते हुए अपनी फीलिंग्स को साझा किया है.
One of my Favs @studioverandah ? #kanikakapoor x #verandah
A post shared by Kanika Kapoor (@kanik4kapoor) on Feb 16, 2020 at 10:53pm PST
कनिका ने अपने तीनों बच्चों अयाना, समारा और युवराज का फोटो शेयर करते हुए लिखा है - 'मैं तुम लोगों को बहुत मिस कर रही हूं.' इसी के साथ उन्होंने एक प्यारा सा संदेश भी लिखा है. कनिका लिखती हैं - 'आप जिस चीज से प्यार करते हैं उससे अगर आप प्यार कर रहे होते हैं तो आपके पास सब कुछ है जो आपको चाहिए.'
I miss you soo much ???
A post shared by Kanika Kapoor (@kanik4kapoor) on May 4, 2020 at 3:24am PDT
कनिका कपूर की शादी साल 1997 में महज 18 साल की उम्र में हुई थी. उनके पति एनआरआई बिजनेसमैन राज चंडोक हैं लेकिन दोनों ने आपसी सामंजस्य से अलग होने का फैसला लिया और दोनों का साल 2012 में आखिकारिक तौर पर तलाक हो गया. जिसके बाद कनिका वापस अपने घर लखनऊ आ गईं.
Happy Diwali ?? #Mine #MissingFew ⚡️
A post shared by Kanika Kapoor (@kanik4kapoor) on Oct 28, 2019 at 3:03am PDT
दोनों की शादी टूटने का कारण आपसी मतभेद बताया जाता है. कुछ दिनों पहले दिए एक इंटरव्यू में कनिका ने बताया था कि- 'जब उनकी शादी हुई थी तो उनके पति का परिवार सोचता था कि उन्हें गाने-बजाने वाला नहीं बनना चाहिए. शुरुआत में तो बिल्कुल भी गाने की अनुमति नहीं थी. बाद में पति और ससुराल वालों ने तय किया कि कनिका गाने को अपना प्रोफेशन नहीं बनाएंगी परन्तु अपने शौक के लिए वह गाने की प्रेक्टिस जारी रखेंगी.'
Thank you @manishmalhotra05 for this sexy and comfy saree - got my dancing shoes on ?
A post shared by Kanika Kapoor (@kanik4kapoor) on Aug 22, 2019 at 1:38am PDT
कनिका के सिंगिंग करियर का पहला वीडियो सॉन्ग साल 2012 में रिलीज़ हुआ था जिसका नाम था 'जुगनी जी'. 'बेबी डॉल' गाने के बाद से कनिका को पॉपुलैरिटी हासिल हुई है. 'बेबी डॉल' के अलावा 'टुकुर-टुकुर', 'मैं तेरी बार्बी डॉल', 'चिट्टिया कलाईयां वे', 'देसी लुक' जैसे गानों को भी अपनी आवाज दी है.