बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ऋषि कपूर के जाने से पूरी फिल्म इंडस्ट्री सकते में है. एक्टर ने 67 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके जाने पर पर पूरा बॉलीवुड अभी भी गममीन है. हर कोई सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सदाबहार एक्टर ऋषि कपूर को याद कर रहा है. अब सोशल मीडिया पर ऋषि कपूर का थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह मशहूर डायरेक्टर इम्तियाज अली के भाई की शादी में डांस करते दिख रहे हैं. यह वीडियो खुद डायरेक्टर ने शेयर किया है.
Lots of love and prayers ❤️? . . #neetukapoor @neetu54 #rishikapoor #RanbirKapoor #riprishikapoor _______________ Follow For More @ranbirkapoor143_ ? #RanbirKapoor #ranbirfan #RanbirKapoor143 #ranbir #Brahmastra #cute #brahmāstra #aliabhatt #ranbiralia #DeepikaPadukone #RanbirKapoorLove #Bollywood #vaanikapoor #hrithikroshan #shraddhakapoor #VarunDhawan #anushkasharma #VickyKaushal #katrinakaif #DeepikaPadukone #viratkohli #RanveerSingh #ShahrukhKhan #Rklove #RanbirKapoorFan #akshaykumar #SaraAliKhan #likes
A post shared by Ranbir kapoor ⭐ (@ranbirkapoor143_) on May 3, 2020 at 10:46am PDT
इम्तियाज अली ने ऋषि कपूर को उनका थ्रोबैक वीडियो साझा करके उन्हें याद किया है. इस वीडियो में ऋषि कपूर भीड़ में नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो इम्तियाज अली के भाई की शादी का है. वीडियो में ऋषि कपूर शादी में आए महमानों के बीच डांस करते हुए दिखाई दिए. इम्तियाज अली ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है.
#riprishikapoor @imtiazaliofficial
A post shared by Khawar Jamsheed (@khawarjamsheed) on May 1, 2020 at 2:48am PDT
इस वीडियो को साझा करते हुए इम्तियाज अली ने कैप्शन में लिखा, 'आरके का कश्मीर में भारत डांस.' वीडियो में ऋषि कपूर हाथ ऊपर करके शादी में आए मेहमानों के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दिग्गज अभिनेता के डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
In Memoriam ..
A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on May 3, 2020 at 12:21pm PDT
वहीं अमिताभ ने भी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ऋषि कपूर के बारे में कई बातें बताईं. वीडियो में अमिताभ बच्चन कह रहे हैं कि मैंने युवा, ऊर्जावान, उत्साहित, आंखों में शरारत लिए चिंटू को उन दुर्लभ क्षणों में देखा था.' उन्होंने आगे कहा कि, 'उनके चलने के लहजे में एक आत्मविश्वास था. एक अलग ही स्टाइल था. वह जब चलते थे तो वह हूबहू अपने दादा पृथ्वीराज कपूर की तरह लगते थे.'
HAPPY FACES..?❤️ . . #restinpeacerishikapoor #rishikapoor #rip #ranbirkapoor #ranbir #westandwithranbir #bestrongranbir #ranbirkapoorfan #rk #aliabhatt #neetukapoor
A post shared by رنبیر کپور (@rkholic_ajay_) on May 3, 2020 at 11:34pm PDT
बता दें, ऋषि कपूर ने अपने पिता राज कपूर की फिल्म 'श्री 420' से बतौर बाल कलाकर बड़े पर्दे पर अपनी फिल्मी पारी का आगाज किया था. इसके बाद वह फिल्म 'मेरा नाम जोकर' में भी नजर आए. बतौर मुख्य अभिनेता 1973 में आई 'बॉबी' उनकी पहली फिल्म थी, जो एक बड़ी हिट थी. इसके बाद करीब तीन दशक तक उन्होंने कई रोमांटिक फिल्में की. 'लैला मजनू', 'रफू चक्कर', 'कर्ज', 'चांदनी', 'हिना', 'सागर' जैसी कई फिल्मों में उनके अभिनय को सराहा गया.