इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय ने यह बयान जारी करते हुए बोली यह बड़ी बात

इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय ने बोला है कि वो फिर से बच्चे जैसा महसूस कर रहे हैं व वो दोबारा से केवल क्रिकेट ही खेलना चाहते हैं। कोविड-19 महामारी (कोरोना वायरस संक्रमण) के चलते संसार थम सी गई है।

क्रिकेट की तमाम सीरीज व टूर्नामेंट्स भी स्थगित हो चुके हैं। संसार के ज्यादातर राष्ट्रों में लॉकडाउन घोषित किया जा चुका है, ऐसे में ज्यादातर क्रिकेटर्स अपने घरों में बंद हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने बोला कि अगर टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए खिलाड़ियों को पर्याप्त समय नहीं मिलता तो इसे स्थगित करना ही बेहतर होगा।
जेसन रॉय ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मैं सिर्फ क्रिकेट खेलना चाहता हूं। मुझे लगता है कि दोबारा मैदान पर लौटने का अहसास अद्भुत होगा। मैं फिर एक बच्चे की तरह महसूस कर रहा हूं। ' उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि हम यहां सरकार द्वारा चलाए जाते हैं। हम वास्तव में नहीं जानते कि क्या हो रहा है या सुरक्षा के क्या तरीका हैं। मैं दर्शकों के बिना खेलने से भी खूश हूं। '
29 वषीर्य रॉय का मानना है कि अगर तैयारी का समय नहीं मिलता है तो ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को स्थगित कर देना चाहिए। उन्होंने कहा, 'अगर खिलाड़ी तैयारी नहीं कर पाते हैं व हम ऑस्ट्रेलिया नहीं जा पाते हैं तो इसे स्थगित करना ही अच्छा होगा। ' रॉय ने साथ ही कहा, 'लेकिन वर्ल्ड कप होता है तो क्रिकेट खेलना हमारा कार्य है। अगर बोला जाता है कि तैयारी के लिए तीन हफ्ते ही बचे हैं तो घर पर तैयारी करके भी हम खेलेंगे। '

अन्य समाचार