शराब की दुकानों पर भीड़ देख तिलमिलाए बॉलीवुड स्टार्स, कपिल शर्मा ने कहा- लोगो ने सोशल डिस्टेंसिंग की....

देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण 4 मई से शुरु हो गया है और इसके साथ ही राज्य में कुछ चुनिंदा शराब की दुकानें खुल गई हैं। लेकिन शराब की दुकानों में लोगों की भीड़ ने सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक बनाकर रख दिया। लोगों ने सारे ही नियमों को तोड़ दिया।


पुलिस ने कई स्‍थानों पर हालात काबू करने के लिए बल का इस्तेमाल किया। जब कुछ घंटे बाद स्थिति खराब होती दिखाई दी तो शराब की कई दुकानों को बंद पुुलिस ने करवा दिया। कई सितारों ने शराब की दुकानों पर लोगों की ऐसी भगदड़ देखी तो उन्होंने नाराजगी जताई।

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने शराब की दुकानों को खोलने का सरकार के इस फैसले को गलत बताया और अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, मुझे समझ नहीं आता ऐसी क्या जल्दी थी जो शराब की दुकान खोली गयी और ये कोई जरूरत का सामान भी नहीं ये बहुत ही खराब आइडिया है। इससे घरेलू हिंसा, बच्चों के प्रति हिंसा और माहौल ही खराब होगा।

फेमस बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी लोगों को शराब के लिए ऐसी मारामारी पर अपना गुस्सा जाहिर किया। कपिल ने इंस्टा स्टोरी में लिखा, यह लो सोशल डिस्टेंसिंग की ऐसी की तैसी। बेवकूफ लोग। शराब से ही कोरोना को मारेंगे ये।

टीवी एक्टर करण वाही ने भी ट्वीट करके अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा, सरकार से अनुरोध है कि कृपया इन शराब की दुकानों को बंद करें क्योंकि यह लोगों के लिए वास्तविक रूप से खतरनाक है और विशेष रूप से उनकी निगरानी करने वाली पुलिस के लिए है। अगर जरूरत पड़ी तो होम डिलीवरी की सेवाएं शुरु की जा सकती हैं लेकिन यह वास्तव में बुरा है।
It's a request to the Govt to please shut these liquor shops as it's reallly dangerous for people and specially for the cops monitoring them. If need be , home delievery services can be started but this would be really bad.@CMOMaharashtra please pic.twitter.com/0U0xse2qsx
लॉकडाउन 3.0 कोरोना वायरस के चलते देश में सोमवार से लगाया दिया गया। ऐसे में गृह मंत्रायल ने शराब की बिक्री के लिए देश के कई शहरों में दुकानें खोलने की इजाजत दे दी। इसके अलावा मंत्रालय की तरफ से यह निर्देश भी जारी किया गया कि दुकानों पर लोग सामाजिक दूरी बनाए रखने को कहा था। लेकिन पहले ही दिन सामाजिक दूरी की धज्जियां लोगों ने जमकर शराब के ठेकों में उड़ाते नजर आए। जिसकी वजह से भगदड़ कई इलाकों में हो गई।

अन्य समाचार