बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को कॉरेंटीन मे सता रही थी अपने तीन बच्चो की याद

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) एक बार फिर से चर्चा में हैं। उन्होंने अपने बच्चों की एक बेहद मासूम व दिल छू लेने वाली तस्वीर शेयर की है। उन्होंने बोला है कि उन्हें अपने बच्चों की बहुत याद आ रही है। कनिका को कुल तीन बच्चे हैं। इसमें दो बेटियां आयना, समारा व बेटा युवराज हैं। वो तीनों से दूर हैं। क्योंकि उन्हें हाल ही में कोरोना हुआ था। ऐसे में वो कॉरेंटीन हैं।

इससे पहले कनिका लेकर खबरें आई थीं कि वो कोरोना पीड़ितों को खून में पाया जाने वाला प्लाजा देने के लिए राजी हुई थीं। लेकिन किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी उनका प्लाज्मा कुछ दिन बाद लेने की योजना बना रही है। कपूर ने अपना रक्त परीक्षण के लिये केजीएमयू में दिया थे जिसमें कुछ कुछ कमी है। इसलिए अभी उन्हें प्लाज्मा देने के लिये कुछ दिन का इंतजार करना होगा . हालांकि उनके रक्त में अन्य मानक सामान्य पाये गये। केजीएमयू के कुलपति एम एल बी भट्ट ने बताया, 'कनिका कपूर का रक्त परीक्षण किया गया व प्लाज्मा दान करने के लिये उनके मानक लगभग अच्छा पाये गये हैं . लेकिन उनके रक्त में हीमोग्लोबिन की मात्रा मानकों के अनुसार थोड़ी कम है इसलिये उनका प्लाज्मा कुछ दिनों के बाद लिया जाएगा । 'केजीएमयू की ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की अध्यक्ष डाक्टर तूलिका चंद्रा ने बताया कि कपूर केजीएमयू में भर्ती नहीं थी बल्कि वह संजय गांधी पीजीआई में भर्ती थीं। लेकिन उन्होंने केजीएमयू में प्लाज्मा देने की ख़्वाहिश जताई थी . उनके रक्त के नमूने ले लिये गये थे जो अच्छा पाये गये है . अभी इस बात का फैसला नही लिया गया है कि कपूर का प्लाज्मा कब लिया जायेगा ।

अन्य समाचार