मंदिर की सीढ़ियों से उतरते समय गुलशन कुमार पर बरसाई गई थी गोलियां, हत्यारों ने कहा था- बहुत कर ली पूजा

गुलशन कुमार का 12 अगस्त 1997 को निधन हो गया था. सुबह लगभग 8:30 बजे वह मंदिर पूजा करने गए थे. इसके बाद उनके मौत की खबर आई तो हर कोई सकते में आ गया. आज गुलशन कुमार की पुण्यतिथि है. गुलशन कुमार को एक मंदिर के बाहर गोलियों से भून दिया गया. उनके ऊपर 16 गोलियां बरसाई गई. जिसके बाद उनकी तुरंत जान चली गई.

गुलशन कुमार पूजा की थाली लिए मंदिर की तरफ जा रहे थे. यह मंदिर गुलशन कुमार के घर से लगभग 1 किलोमीटर दूर था. उस दिन वह बिना गनमैन के ही मंदिर चले गए. उनका गनमैन कुछ दिन पहले बीमार हो गया था. गुलशन कुमार हर रोज की तरह उस दिन मंदिर गए. लेकिन जब वह पूजा करके सीढ़ियों से नीचे उतरे तो उन्हें गोलियों से भून दिया गया.
जब उन्होंने सामने खड़े शख्स से पूछा- यह क्या कर रहे हो तो उसने जवाब दिया- बहुत पूजा कर ली. अब ऊपर जाकर करना. गुलशन कुमार कुछ कह पाते, उनके ऊपर गोलियों की बरसात हो गई. ऐसा कहा जाता है कि गुलशन कुमार की हत्या के पीछे अंडरवर्ल्ड का हाथ था.
यह भी कहा जाता है कि दाऊद इब्राहिम ने गुलशन कुमार से भारी रकम मांगी थी, जिसको देने से उन्होंने इनकार कर दिया था. इसी वजह से उनकी हत्या करवाई गई थी. गुलशन कुमार बड़ा नाम बनने से पहले फलों का जूस बेचा करते थे.

अन्य समाचार