दूरदर्शन (Doordarshan) पर सफलतापूर्वक अपनी पारी खेलने के बाद रामानंद सागर का बेहद चर्चित पौराणिक शो 'रामायण (Ramayan)' का प्रसारण अब सोमवार से स्टार प्लस (Star Plus) पर भी शुरू किया जा चुका है. इस शो को सबसे पहले साल 1987 में प्रसारित किया गया था.
लॉकडाउन (Lockdown) में दर्शकों की भारी मांग पर सरकार ने अपनी तरफ से इस सीरियल का प्रसारण फिर एक बार दूरदर्शन पर करने का फैसला किया था. साल 2015 से अब तक का सबसे ज्यादा TRP जनरेट करने वाला प्रोग्राम बनने के साथ-साथ यह दुनिया में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला प्रोग्राम भी बन चुका है.
कुछ दिनों पहले दूरदर्शन के आधिकारिक ट्विटर पर एक ट्वीट किया गया, जिसके मुताबिक, "वर्ल्ड रिकॉर्ड !! दूरदर्शन पर पुन: प्रसारित रामायण ने व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 16 अप्रैल को 7.7 करोड़ दर्शकों के साथ यह दुनिया भर में देखा जाने वाला सबसे ज्यादा मनोरंजक कार्यक्रम बन गया है."
- Doordarshan National (@DDNational) April 30, 2020 पौराणिक शो कर रहे हैं शानदार प्रदर्शन इस समय रामायण और महाभारत जैसे पौराणिक शो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. रामायण के मुख्य कलाकार अरुण गोविल, सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया भी अपने सभी प्रशंसकों से मिलने वाले प्यार और सम्मान से काफी खुश हैं. दूरदर्शन पर एपिसोड्स को देखने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने अनुभव भी लगातार शेयर किए हैं. मुख्य कलाकार सुनील लहरी ने जाहिर की अपनी खुशी कार्यक्रम में लक्ष्मणजी के किरदार को निभाने वाले अभिनेता सुनील लहरी (Sunil Lahiri) इसे स्टार प्लस पर फिर से दिखाए जाने से बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा, "'रामायण' को सभी उम्र के दर्शकों से पसंद किया है. कार्यक्रम ने अपने मनोरंजक कहानी के जरिए लोगों को खुद से जोड़े रखा है और इससे मिलने वाली शिक्षाएं भारतीय टेलीविजन पर दिखाए जाने वाले कुछ बेहद ही बेहतरीन चीजों में से एक हैं. यह हम सभी के लिए एक खुशी का समय है कि कार्यक्रम को फिर से प्रसारित किया जा रहा है." देखिये फिक्र आपकी सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 9 बजे function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- Doordarshan National (@DDNational) April 30, 2020
पौराणिक शो कर रहे हैं शानदार प्रदर्शन
इस समय रामायण और महाभारत जैसे पौराणिक शो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. रामायण के मुख्य कलाकार अरुण गोविल, सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया भी अपने सभी प्रशंसकों से मिलने वाले प्यार और सम्मान से काफी खुश हैं. दूरदर्शन पर एपिसोड्स को देखने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने अनुभव भी लगातार शेयर किए हैं.
मुख्य कलाकार सुनील लहरी ने जाहिर की अपनी खुशी
कार्यक्रम में लक्ष्मणजी के किरदार को निभाने वाले अभिनेता सुनील लहरी (Sunil Lahiri) इसे स्टार प्लस पर फिर से दिखाए जाने से बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा, "'रामायण' को सभी उम्र के दर्शकों से पसंद किया है. कार्यक्रम ने अपने मनोरंजक कहानी के जरिए लोगों को खुद से जोड़े रखा है और इससे मिलने वाली शिक्षाएं भारतीय टेलीविजन पर दिखाए जाने वाले कुछ बेहद ही बेहतरीन चीजों में से एक हैं. यह हम सभी के लिए एक खुशी का समय है कि कार्यक्रम को फिर से प्रसारित किया जा रहा है."
देखिये फिक्र आपकी सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 9 बजे