दोस्तों मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. धारावी ने महाराष्ट्र सरकार को चिंता में डाल दिया है।
देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मुंबई में धारावी कोरोना का गढ़ बनता जा रहा है. कल धारावी में 42 नए मामले सामने आए हैं. धारावी में कुल संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा 600 के पार हो चुका है।
धारावी एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती है. धारावी में अब तक कोरोना वायरस के कारण 20 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. प्रशासन ने धारावी को रेड जोन घोषित किया है और यहां पर धारा 144 के साथ-साथ अनेक पाबंदियां लगाई गई है ताकि वायरस के संक्रमण को रोका जा सके।
सरकार लगातार धारावी पर नजर बनाए हुए हैं. वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा अनेक प्रयास किए जा रहे हैं परंतु अभी तक पॉजिटिव आंकड़ों पर रोक नहीं लग सकती है और लगातार आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. कल 700 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में 14511 पॉजिटिव मामले अब तक सामने आ चुके हैं महाराष्ट्र में देश के सर्वाधिक मामले हैं।