क्रिकेट में गेंदबाज अक्सर गेंद को स्विंग करवाने के लिए गेंद पर लार या थूक का इस्तेमाल करते आए हैं. परंतु अब वह ऐसा नहीं कर सकेंगे।
दोस्तों कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने गेंद को चमकाने के लिए लार या थूक के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी है. लेकिन अब एक ऐसी चीज इजाद कर ली गई है जिसका इस्तेमाल गेंदबाज गेंद को चमकाने के लिए कर सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया की खेल उपकरण बनाने वाली कंपनी कूकाबुरा ने एक ऐसी चीज का आविष्कार किया है जो लार या थूक का विकल्प हो सकती है. कंपनी ने 'वैक्स एप्लीकेटर' तैयार किया है जो गेंदबाजों को गेंद को चमकाने में मदद करेगा।
कंपनी ने बताया कि खिलाड़ी या गेंदबाज इस वैक्स को गेंद पर लगा कर अपने ड्रेस से रगड़ कर गेंद को प्राकृतिक तरीके से चमका सकते हैं. उन्होंने बताया कि यह वैक्स लार या थूक का विकल्प होने वाला है।
विश्व क्रिकेट के अनेक खिलाड़ियों ने आईसीसी के इस कदम का विरोध किया था उनका मानना था कि लार या थूक के इस्तेमाल पर रोक के कारण गेंदबाजों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ेगा।