आधिकारिक राइफल से निशानेबाजी करना गायक को पड़ा गया भारी, एफआईआर हुई दर्ज, छह पुलिसकर्मी भी सस्पेंड

फेमस पंजाबी सिंगर शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला एक बार फिर से विवादों में आ गए हैं। गायक का विवादों से पुराना नाता है। सोमवार को एक बार फिर से वह विवादित सुर्खियों में आ गए। दरअसल गायक का एक आधिकारिक राइफल से फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

खास बात ये है कि इस वीडियो में सिंगर के साथ पंजाब पुलिस के कुछ जवान भी नजर आ रहे हैं। जिसके चलते सिद्धू मूसेवाला के खिलाफ अब एफआईआर दर्ज हो गई है। यानि को अबकी बार का मामला थोड़ा सा और बढ़ता नजर आ रहा है।
जानें पूरा मामला
यह मामला पंजाब के बरनाला जिसके के बडबार गांव में एक शूटिंग रेंज का है। इस वीडियो में सिद्धू मूसेवाला राइफल से शूटिंग रेंज से राइफल फायरिंग करने नजर आ रहे हैं। खास बात ये है कि पंजाब पुलिस के जवान इसमें उनकी मदद करते नजर आ रहे हैं। यह वाक्या 1 मई का है।
ऐसे में घटना सामने आने के बाद एसएसपी संदीप गर्ग ने छह पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया है और सिंगर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली है।
Nawa panga pe gya ? @gamechngrz1 #sidhumoosewala #instagood #trending #bygbyrd #dollar #sidhumoosewalafans #karanaujla #share
A post shared by Game Changerz official (@gamechngrz1) on May 4, 2020 at 7:49pm PDT

एसएसपी संदीप गर्ग ने बताया कि, छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है जो सिद्धू मूसेवाला की बंदूक चलवाने में मदद कर रहे थे। साथ ही इन सभी के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं। आरोपी पाए गए पुलिसकर्मियो में उप निरीक्षकों बलकार सिंह, अंतरजीत सिंह, राम सिंह, हेड कांस्टेबल गुरजिंदर सिंह, कांस्टेबल जसबीर सिंह और हरविंदर सिंह का नाम शामिल है।
सिद्धू मूसेवाला और मनकीरत औलख अपने गानों के कारण बहुत बार विवादों में आ चुके हैं। उनके गाने पर हिंसा फैलाने, गन कल्चर, नशे और ड्रग्स को बढ़ावा देने के आरोप लगते आए हैं।

अन्य समाचार