अब बीएमपी के जवान संभालेंगे लॉकडाउन की कमान

बक्सर : जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या से प्रशासन पर काफी दबाव है। इसी के बीच जिले को रेड जोन घोषित कर दिए जाने के बाद समस्या और भी गंभीर हो गई है। बावजूद, इन सबके लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर धड़ल्ले से बाहर निकल जा रहे हैं। ऐसे में स्थिति पर काबू पाने के लिए जिले की कमान अब बीएमपी के जवानों को सुपुर्द करने का निर्णय लिया गया है, जिससे लोग बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलें।

इस संबंध में सदर डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि डुमरांव अनुमंडल के नया भोजपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की बेहिसाब बढ़ती संख्या से सारा कुछ अस्त व्यस्त हो गया है। जिले के पास जितना अतिरिक्त बल था उसे नया भोजपुर में ही हालात पर काबू पाने के लिए इस्तेमाल कर लिया गया है। इससे जिले में हुई बल की कमी के कारण जिले के अन्य भागों पर सही ढंग से काबू पाने में समस्या हो रही है। इसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा द्वारा मुख्यालय से अतिरिक्त बल भेजे जाने की मांग की गई है। डीएसपी ने बताया कि बहुत उम्मीद है कि एक से दो दिनों के अंदर बीएमपी के जवान यहां आकर लॉकडाउन को प्रभावी ढंग से लागू कराने की कमान अपने हाथों में ले लेंगे। उम्मीद यह भी की जा रही है कि इससे जल्द ही बेवजह सड़क पर निकलने वालों पर लगाम लगने के साथ ही कोरोना संकट से निपटने में अतिरिक्त मदद मिलेगी।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार