लहसुन का सेवन करने से ये समस्याएं होती है दूर ,जरूर जान ले ये बातें

ज्यादा खाना भी हमारे स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है। कभी कभी कुछ गलत खा लेने के कारण हमें पेट से जुडी कई समस्याओ का सामना करना पड़ता है। जैसे -पेट फूलना, एसिडिटी और खट्टी डकार आदि। बहुत बार एन्जाइम्स की कमी के कारण भी खाना सही से नहीं पच पाता है जिससे एसिडिटी या खट्टी डकार जैसी समस्या हो जाती है।

एसिडिटी की समस्या के लिए करें ये उपाय:
# अगर आपके पेट में एसिडिटी की समस्या हो गयी है या आपको खट्टी डकारे आ रही है तो ऐसे में खाने के बाद एक चम्मच अजवाइन में थोड़ा सा काला नमक मिलाकर खाएं।
# लहसुन के सेवन से भी एसिडिटी और खट्टी डकारों से छुटकारा पाया जा सकता है। इसके लिए लहसुन की एक कली को लेकर चार मुनक्के के साथ चबाये।
# जिन लोगो को अक्सर एसिडिटी और खट्टी डकारों की समस्या रहती है उनलोगो को अपने खाने में अलसी की सब्जी को ज़रूर शामिल करना चाहिए। इससे गैस और पेट फूलने की समस्या दूर हो जाएगी।
# नियमित रूप से खाना खाने के बाद एक गिलास छाछ में थोड़ी सी अजवाइन और काला नमक मिलाकर पीने से भी एसिडिटी की समस्या हमेशा के लिए ठीक हो जाती है।

अन्य समाचार