आज ही करे ये काम आपका कूलर भी देगा AC जैसी हवा

कई बार इतनी गर्मी पड़ती है कि कूलर की हवा भी हमें गरम लगती है या फिर कुछ ऐसे कारण हैं जिसकी वजह से कूलर गर्म हवा देते हैं आज हम आपको कुछ टिप्स बताते हैं जिसकी वजह से आप गूलर की कूलिंग को बढ़ा सकते हैं।

कूलर की कूलिंग बढ़ाने के लिए कूलर की घास की मोटाई अधिक होनी चाहिए और कूलर की घास का पानी अधिक मात्रा में नहीं गिरना
ज्यादा पानी से कूलर चलने पर हवा में चिपचिपाहट फैल जाएगी जाएगीकूलर के पंखे का आरपीएम कम होना चाहिए। अर्थात 750 से 900 आरपीएम के मध्य होनी चाहिए इससे कूलर की हवा बहुत ठंडी आएगी और कूलर की आवाज भी कम आएगी।

अन्य समाचार