गर्मियों में भी दिखेगी खिली-खिली त्वचा बस रोजाना करें ये पांच काम

गर्मियों का मौसम आते ही पसीने और चिपचिप से सब बेहाल हो जाते हैं। और जब यहीं पसीना चेहरे पर होता है तो स्किन को ऑइली बना देता है। जिसकी वजह से एक्ने और मुंहासे निकलने लगते हैं और चेहरा डल दिखने लगता है। गर्मियों के मौसम में भी सर्दियों की जैसी खिली-खिली त्वचा चाहिए तो अपने रूटीन में इन चीजों को जरूर शामिल करें।

चेहरे को धोना न भूलें गर्मियों में जरूरी है कि अपने चेहरे को कम से कम दो बार धोएं। गर्मी होने की वजह से पसीने होता है और चेहरे एक्सेस तेल निकलने लगता है। जो चेहरे को चिपचिपा और डल बना देता है। इस समस्या से निजात पाने के लिए जरूरी है कि रोजाना दो बार फोम बेस फेसवॉश से चेहरे को धोया जाए।
स्क्रब का इस्तेमाल चेहरे पर ऑयल निकलने से धूल-मिट्टी ज्यादा आकर्षित होती हैं। जिसकी वजह से चेहरा गंदा दिखने लगता है। चेहरे को इस तरह की डलनेस और ड्राईनेस से बचाना है तो घर पर बने या बाजार के स्क्रब को इस्तेमाल में लाएं। स्क्रब चेहरे से डेड स्किन हटाकर पोर्स को खोलने में मदद करता है। लेकिन ध्यान रखें इसे रोजाना करने की जरूरत नहीं है। सप्ताह में दो से तीन बार स्क्रब करने से चेहरे की सारी गंदगी साफ हो जाती है।
टोनर से दें त्वचा को पोषण त्वचा को रिफ्रेश करना है तो टोनर का इस्तेमाल करें। गर्मियों के मौसम में ये त्वचा के पोर्स खोल कर उन्हें एक्ने दूर करने में मदद करता है।
मॉइश्चराइज स्किन त्वचा को मॉइश्चराइज रखना जरूरी है साथ ही इसे धूप से होने वाली टैनिंग से भी बचाना है। लेकिन इसके लिए दो परत लगाना गर्मियों में ज्यादा हो जाएगा। इसलिए ऐसे मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें जो सनस्क्रीन का भी काम करे।

अन्य समाचार